Delhi Excise policy row: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने नई एक्साइज ड्यूटी को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर लग रहे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। साथ ही एक बार फिर दावा किया कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा सकता है। दिल्ली के सीएम ने कहा, “कुछ दिनों में सीबीआई मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने वाली है। 3-4 महीनें पहले मुझे इनके लोगों ने बताया था कि मनीष सिसोदिया गिरफ्तार होने वाले हैं। मैनें पूछा कि क्या केस है, मुझे कहा कि कोई केस नहीं है, केस ढूंढ रहे हैं, कुछ बना रहे हैं।”

अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा ‘झूठे मामले’ में फंसाया जा रहा है और उन्हें कुछ दिनों में गिरफ्तार भी किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि वह सिसोदिया को 22 साल से जानते हैं और वह एक बेहद ईमानदार व्यक्ति हैं।

बता दें कि दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 में नियमों के कथित उल्लंघन और प्रक्रियागत खामियों को लेकर इसकी सीबीआई से जांच कराए जाने की सिफारिश की है।

सिसोदिया दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग के प्रमुख हैं। केजरीवाल ने कहा, “मुझे पता चला है कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ मामले को सीबीआई के पास भेजा गया है और वे उन्हें कुछ दिनों में गिरफ्तार करने वाले हैं। इसमें लेशमात्र भी सच्चाई नहीं है।” उन्होंने कहा कि अदालत में यह मामला टिक नहीं पाएगा। मनीष बेहद ईमानदार व्यक्ति हैं और वह पाक साफ साबित होंगे। दिल्ली के सीएम ने दोहराया कि सिसोदिया को झूठे केस में फंसाया जा रहा है।

जेल जाने से नहीं डरते आप नेता- केजरीवाल

दिल्ली के सीएम ने कहा कि आप के नेता जेल जाने से नहीं डरते, क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली के मुख्य सचिव की इस महीने की शुरुआत में सौंपी गयी रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई जांच की सिफारिश की गयी है।