उपभोक्ताओं को टमाटर की ऊंची कीमतों से राहत देने के लिए केंद्र ने सार्वजनिक क्षेत्र की मदर डेयरी को शुक्रवार ( 11 अक्टूबर) से राष्ट्रीय राजधानी में अपनी सफल ब्रांड 400 दुकानों के जरिए टमाटर की प्यूरी बेचने का निर्देश दिया है। उपभोक्ता मामलों के सचिव अविनाश के श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गुरूवार (10 अक्टूबर) को हुई अंतर मंत्रालयी बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक में टमाटर की कीमतों और आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की गई। टमाटर जल्दी खराब होने वाली सब्जी है।
भारी बारिश के चलते टमाटर की पूर्ति हुई प्रभावितः दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के खुदरा बाजारों में टमाटर 80 रुपये किलो की ऊंचाई पर पहुंच गया है। महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे उत्पादक राज्यों में भारी बारिश की वजह से टमाटर की आपूर्ति प्रभावित हुई है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दिल्ली में टमाटर की कमी को दूर करने के लिए सफल ने अपनी सभी दुकानों के जरिए टमाटर की प्यूरी बेचने की सहमति दी है।
National Hindi News, 11 October 2019 Top Headlines Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
सभी दुकानों तक पहुंचाया जाएगा प्यूरी का स्टॉकः टोमैटो प्यूरी के 200 ग्राम का पैक (800 ग्राम ताजा टमाटर के बराबर) 25 रुपये और 825 ग्राम का पैक (ढाई किलो टमाटर के बराबर) बेचा जाएगा। बयान में कहा गया है कि प्यूरी के स्टॉक को सभी दुकानों में पहुंचा दिया गया और इसकी बिक्री सभी बूथों पर शुक्रवार से शुरू होगी।
बता दें कर्नाटक सहित प्रमुख उत्पादक राज्यों में भारी बारिश की वजह से आपूर्ति प्रभावित हुई है, जिससे टमाटर का दाम भी ऊंचाई पर पहुंच गया है हालांकि, पिछले सप्ताह की तुलना में प्याज की कीमत में मामूली कमी आई है। इस समय दिल्ली में प्याज 60 रूपए किलो चल रहा है। व्यापारियों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में टमाटर महंगा हो गया है, क्योंकि इसकी आपूर्ति प्रभावित हुई है। वहीं सरकारी डेटा के मुताबिक जल्द ही खराब होने वाली सब्जियों की कीमतें 60 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब हैं।