राजधानी दिल्ली में सैकड़ों शिक्षक अभ्यर्थी सड़क पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। शिक्षक अभ्यर्थियों ने बताया कि किसी ने पांच साल तैयारी की तो किसी ने चार साल तैयारी की और जब परीक्षा देने का वक्त आया तो सरकार के बदले हुए नियम की वजह से वे परीक्षा नहीं दे पाएंगे।
दरअसल आयु सीमा को कम करने और महिलाओं को मिलने वाली छूट को वापस लेने के फैसले ने विवाद को बढ़ा दिया है। उनकी मांग है कि महिलाओं को 10 वर्ष की आयु छूट पूर्व की भांति प्रदान की जाए। पीजीटी और टीजीटी के लिए अधिकतम आयु सीमा पूर्ववत रखा जाए। दरअसल दिल्ली में शिक्षकों की 5,346 पदों के लिए नियुक्तियां निकलीं है, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि सात नवंबर है। गणित, अंग्रेजी, एसएसटी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू और अन्य विषय के शिक्षकों भर्ती होनी है। चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होना निर्धारित है। यह भर्ती दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही है और इस भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
30 साल से ज्यादा के अभ्यर्थी नहीं भर पा रहे फॉर्म
मामला तब उलझा, जब शिक्षक बनने की आवश्यक योग्यताएं पूर्व निर्धारित आयु पात्रता (पीजीटी के लिए अधिकतम आयु सीमा पूर्व के 36 वर्ष और टीजीटी के लिए अधिकतम आयु सीमा पूर्व के 32 वर्ष ) को इस बार अमान्य घोषित करते हुए आवेदन की अंतिम आयु 30 साल तय कर दी गई।
वाराणसी में जानवरों को खाना डालने पर 250 रुपये जुर्माना, नगर निगम कर सकेगा पांच हजार तक की वसूली
इतना ही नहीं, अभ्यर्थियों की माने तो सरकार ने नई डीएसएसएसबी भर्ती अधिसूचना जारी कर दी, जिसमें 1980 के दशक से 2024 तक लागू आयु सीमा नियमों को बदलते हुए, महिलाओं को दी जाने वाली 10 वर्ष की विशेष छूट भी समाप्त कर दी गई है। नए नियम से 30 साल से 36 साल के बीच के हजारों शिक्षक अभ्यर्थी नौकरी की दौड़ से बाहर हो गए हैं क्योंकि वे आवेदन ही नहीं कर पा रहे हैं। प्रभावित शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि इस बाबत वे शिक्षा निदेशालय, मुख्यमंत्री कार्यालय और भाजपा दिल्ली मुख्यालय जाकर अपना मांग पत्र एवं निवेदन पत्र सौंप चुके हैं।
अभ्यर्थियों ने की ये मांग
महिलाओं को 10 वर्ष की आयु छूट पहले की ही तरह दी जाए। पीजीटी के लिए अधिकतम आयु सीमा 36 वर्ष पूर्ववत बहाल की जाए। टीजीटी के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष दोबारा लागू की जाए। पीआरटी अभ्यर्थियों को वर्षों बाद भर्ती निकलने के कारण, 5 वर्ष की विशेष छूट दी जाए। पहले की तरह ही आयु सीमा की बहाली की जाए, अभी भरे जा रहे फार्म में भी इसको सही किया जाए।

