दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के बाद शुक्रवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक होगी। संभावना जताई जा रही है कि संक्रमण दर में आई कमी के बाद अब दिल्ली वालों को और भी कई राहत दिए जाने पर डीडीएमए अपना फैसला ले सकता है।
दिल्ली को रात्रि कर्फ्यू से मुक्त करने और विद्यालयों को फिर से खोलने पर इस बैठक में चर्चा होगी। इसके अतिरिक्त लंबे समय से जिम व फिटनेस सेंटर खोलने का मुद्दा भी इस बैठक में लाया जा सकता है क्योंकि अब तक जितनी बार भी विभिन्न गतिविधियों को राहत दी गई है। उनमें हर बार जिम एसोसिएशन समेत अन्य राजनीतिक दलों ने भी इन केंद्रों को खोलने की मांग की है। इसके पीछे तर्क दिया गया है कि यह लोगों के स्वास्थ्य से संबंधित है और इन केंद्रों को कोरोना संबंधित नियमों का पालन करते हुए संचालित किया जा सकता है।
डीडीएमए कार में अकेले होने पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के नियम की समीक्षा भी कर सकती है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में विभिन्न जिलों में संक्रमण से बचाव के लिए उठाए जा रहे कदमों व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए जा रहे प्रावधानों पर भी विचार मंथन किया जाएगा।
सीटीआइ ने भेजा पत्र, कहा शुरु हों और गतिविधियां
चैंबर आफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआइ) ने डीडीएमए को पत्र लिखकर और भी गतिविधियों को दिल्ली में मंजूरी देने की मांग की है। सीटीआइ अध्यक्ष बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि संक्रमण कम होने के बाद अस्पतालों में 90 फीसद से ज्यादा बिस्तर खाली पड़े हैं, ऐसे में अब समय की मांग है कि दिल्ली में प्रतिबंधित अन्य गतिविधियों को भी छूट दी जाए।
उन्होंने कहा कि अब रात्रि कर्फ्यू को भी हटाने की जरूरत है। अभी विवाह आदि का सीजन शुरू हो गया है। इस व्यवस्था से रात में काफी लोगों को आने-जाने में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं, इसी तरह सिनेमा,रेस्तरां और बार मालिकों को जल्दी काम समेटना पड़ रहा है। इस कारण से आर्थिक नुकसान भी हो रहा है।
‘बहुत दिन तक बच्चों को नहीं रख सकते स्कूल से दूर’
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की शुक्रवार को होने वाली बैठक में दिल्ली के नर्सरी से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को खोलने की मांग दिल्ली के उपराज्यपाल की गई है। दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरसी जैन ने गुरुवार को बताया कि बहुत दिनों तक बच्चों को स्कूल से दूर नहीं रखा जा सकता है। दिल्ली में कोरोना नियंत्रण में है और कई आथिरिटी स्कूल खोलने की इजाजत दे चुकी है। इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए आनलाइन पढ़ाई की सुविधा न के बराबर है।
व्यापारियों को आर्थिक राहत दे दिल्ली सरकार : कांग्रेस
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने कहा कि डीडीएमए की शुक्रवार को होने वाली बैठक में दिल्ली सरकार को शैक्षणिक संस्थानों, जिम सहित बाजारों से रात्रि कर्फ्यू से पांबदी हटाकर दिल्लीवालों को राहत देनी चाहिए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि डीडीएमए एक्ट के तहत दिल्ली सरकार नुकसान झेल रहे व्यापारियों, दुकानदारों, कारोबारियों को आर्थिक राहत प्रदान करे। स्कूल, कालेजों को चरणबद्ध खोलने की शुरुआत की जानी चाहिए।
कोरोना के 2,668 मामले, 13 मौत
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि कोरोना संक्रमण के मामलों में और कमी दर्ज की गई है। बीते दिन 2,668 नए मामले सामने आए इसके साथ ही संक्रमण की दर घटकर 4.3 फीसद रह गई। जबकि 13 मरीजों ने बीते 24 घंटों में दम तोड़ दिया। दिल्ली में गुरुवार को 61,992 लोगों की कोरोना जांच की गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में अब तक कुल मामले बढ़कर 18,38,647 हो गए। गुरुवार को हुई 13 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 25,932 पर पहुंच गई है।अभी भी विभिन्न अस्पतालों में कुल 1314 मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। इनमें 429 मरीज आक्सीजन के सहारे इलाज करवा रहे हैं। 102 मरीजों की हालत गंभीर है और वे जीवन रक्षक प्रणाली यानी वेंटिलेटर पर हैं। कुल 9,581 मरीज घरों पर एकांतवास में हैं।