दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक बच्चे के साथ पिछले दो महीने से चल रहे योन शोषण का मामला उजागर हुआ है। जानकारी में सामने आया है कि एक खाली पड़े क्लिनिक के अंदर एक शख्स कथित तौर पर दो महीने से ज्यादा वक्त तक 11 वर्षीय लड़के के साथ अश्लील हरकतें करता रहा और उसे सिगरेट से दागता भी रहा।
यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी है। पुलिस ने बताया कि पांच जनवरी को शिकायत मिलने के बाद 48 वर्षीय आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
कैसे हुए खुलासा?
पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्चे के साथ वह पड़ोसी आरोपी मारपीट भी करता था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह संगीन मामला तब उजागर हुए जब 26 दिसंबर बच्चे के परिवार के सदस्यों ने उसके निजी अंगों से खून बहता देखा।
एक अधिकारी ने कहा, “परिवार ने बच्चे से खून बहने की वजह के बारे में पूछा तो बच्चा डरा हुआ था और उसने आपबीती नहीं सुनाई।” जब खून बहना नहीं रुका तो परिवार के लोगों ने लड़के को 30 दिसंबर को मध्य दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
फिर बच्चे ने सुना दी आपबीती
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “बहुत पूछने के बाद बच्चे ने अपने परिवार के सदस्यों को बताया कि नवंबर से आरोपी ने उसके साथ योन उत्पीड़न किया और उसे बुरी तरह प्राताड़ित भी किया।”
अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने बच्चे को सिगरेट से भी दागा। एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘क्लिनिक में कई जले हुए सिगरेट के टुकड़े पाए गए, जहां दो महीने तक कथित यातना और यौन उत्पीड़न का काम किया गया था।” फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बच्चा अपने परिवार के पास है और उसकी सेहत भी फिलहाल बेहतर बताई जा रही है।