कर्नाटक से कांग्रेस सांसद बीके हरिप्रसाद के बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर दिए विवादित बयान के बाद शुरू हुआ बवाल अभी थमा नहीं था कि एक बार फिर उन्होंने विवादित बयान दिया है। उन्होंने शाह के एम्स में भर्ती होने को लेकर कहा कि हमारे पास जानकारी है कि अमित शाह को कोई फ्लू नहीं हुआ है। वो किसी और कारण से भर्ती है। बता दें कि अमित शाह स्वाइन फ्लू के चलते एम्स में भर्ती है जिसको लेकर हरिप्रसाद ने इसके पहले कहा था कि उनको सुअर का जुकाम हुआ है। जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।

बता दें कांग्रेस सांसद हरिप्रसाद ने आज (शुक्रवार) को एक बार फिर से अमित शाह पर बयान देते हुए कहा कि मुझे रिपोर्ट मिली है कि उन्हें कोई फ्लू नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हम भी बहुत लोगों को एम्स में जानते हैं, वो फ्लू के कारण एम्स में नहीं भर्ती हुए है। मुझे पूरी जानकारी जुटाने दीजिये फिर मैं आपके सामने दोबारा आऊंगा। उनके इस बयान के बाद एक फिर बीजेपी के हमलावर होने की संभावना है। बता दें कि इसके पहले अमित शाह के ‘स्वाइन फ्लू’ को लेकर विवादित टिप्पणी देने वाले कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद पर बीजेपी ने जमकर हमला किया था।

गौरतलब है कि बीके हरिप्रसाद ने एक दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की बीमारी को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था कि हमारे कुछ विधायक वापस लौट आए हैं। जिससे अमित शाह डर गए और उनको बुखार हो गया। उन्हें कोई आम बुखार नहीं हुआ। उनको स्वाइन फ्लू (सूअर का बुखार) हुआ है। इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर अमित शाह कर्नाटक की सरकार गिराने की कोशिश करेंगे तो वह यह जान जाएं कि उनको स्वाइन फ्लू ही नहीं बल्कि उल्टी और लूज मोशन भी हो जाएगा। जिसके बाद बीजेपी के कई नेताओं ने उनपर जमकर हमला बोला था।

बीके हरिप्रसाद के बयान के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि जिस तरह का गंदा और घटिया बयान कांग्रेसी सांसद बीके हरिप्रसाद ने अमित शाह के स्वास्थ्य को लेकर दिया है, यह कांग्रेस के स्तर को दिखाता है। वह फ्लू का उपचार करा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के नेताओं की मानसिक बीमारी का उपचार कराना बेहद मुश्किल है।