शुक्रवार (6 मई) की शाम एक बाइक दुर्घटना में घायल होने के बाद एम्स अस्पताल में भर्ती केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो की 15 साल की बेटी ने समझदारी से काम लेते हुए हालात को बेहद अच्छी तरह संभाला। सुप्रियो की बेटी शर्मीली ने देर रात तक उनके पिता के बारे में पूछताछ के लिए आने वाली फोन कॉल्स रिसीव करके लगभग सभी को संतुष्टिजनक जानकारी दी। शर्मीली से जब पूछा गया कि क्या उनके पिता ने बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहना था? तो उसने कहा कि, “हां उन्होंने हेलमेट पहना था”। इतना ही नहीं शर्मीली ने उनकी छवि को ध्यान में रखते हुए कहा कि वह एक अच्छे नागरिक हैं। बता दें कि शर्मीली गायन में अपने पिता को प्रेरणा स्त्रोत मानती हैं।

गौरतलब है कि दुर्घटना में बाबुल के हाथ और सीने पर चोटें आई थीं। डॉक्टरों ने बताया था कि सुप्रियो दक्षिण दिल्ली में मोती बाग के पास बाइक चलाते वक्त हुई दुर्घटना में घायल हो गए थे।

(Indian Express के कॉलम Delhi Confidential से लिया गया)