Delhi CM Rekha Gupta Jan Sunwai: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपने ‘कैंप कार्यालय’ में जनसुनवाई फिर से शुरू की। यह जनसुनवाई उस हमले के करीब दो हफ्ते बाद हई जो 20 अगस्त को सीएम की जनसुनवाई के दौरान हुआ था। सुबह आठ बजे शुरू हुए कार्यक्रम के दौरान शहर के अलग-अलग हिस्सों से आए लोगों ने अपनी शिकायतें रखीं और मुख्यमंत्री से मदद मांगी।

सीएम रेखा गुप्ता एक कुर्सी पर बैठी हुईं नजर आईं, जबकि लोग एक-एक करके उनके सामने आकर अपने आवेदन दे रहे थे और माइक्रोफोन के जरिये उनसे बातचीत कर रहे थे। महिला सुरक्षाकर्मियों सहित पुलिस कर्मियों ने जन सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री के चारों ओर एक घेरा बना रखा था। मौजपुर की रहने वाली फौजिया सईद ने जनसुनवाई के दौरान सीएम रेखा गुप्ता से मुलाकात की। उन्होंने पीटीआई को बताया, “मैं उनसे यह अनुरोध करने आई थी कि मेरा नाम जो हज की वेटिंग लिस्ट में है, उसे मंजूरी दे दी जाए ताकि मैं इस साल जा सकूं। उन्होंने कहा कि यह हो जाएगा। उन्होंने मुझसे बहुत अच्छी तरह बात की। मुझे उम्मीद है कि मेरा काम हो गया होगा। मुझे कोई परेशानी नहीं हुई।”

दिल्ली पुलिस ने जारी किया था बयान

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “कार्यक्रम को देखते हुए मुख्यमंत्री आवास पर महिला अधिकारियों समेत पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी है। कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास सादे कपड़ों में भी महिलाओं समेत पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। परिसर में एंट्री करने वाले लोगों की स्कैनिंग के लिए एक फेस रिकग्निशन सिस्टम वैन का इस्तेमाल किया जाएगा और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे।”

ये भी पढ़ें: सीएम रेखा पर हमले को आप ने बताया गलत

सीएम रेखा गुप्ता पर हुआ था हमला

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर 20 अगस्त को जनसुनवाई के दौरान गुजरात के राजकोट के रहने वाले राजेश भाई खिमजी सकारिया ने हमला किया था। वह शिकायतकर्ता बनकर मुख्यमंत्री कार्यालय में घुसा था। चश्मदीदों ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान वह सीएम रेखा गुप्ता के पास कागजात लेकर पहुंचा और उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

सकरिया से पूछताछ के बाद क्या पता चला?

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने पहले इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि सकरिया से पूछताछ और मोबाइल फोन रिकॉर्ड से पता चला है कि दिल्ली आने से पहले वह उज्जैन में एक मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “दिल्ली पहुंचने पर उसने गुप्ता के पोस्टर और एक रील देखी जिसमें वह आवारा कुत्तों के बारे में बात कर रही थी। इसके बाद उसने उस पर हमला करने का फैसला किया।”

ये भी पढ़ें: सीएम रेखा गुप्ता पर हमला: दिल्ली पुलिस ने कब्रिस्तान से बरामद किया चाकू