Arvind Kejriwal Big Announcement: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इमारतों कंस्ट्रक्शन का काम बंद कर दिया गया है। राजधानी दिल्ली के मजदूरों की राहत के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐसे कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले मजदूरों को 5 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप स्टेज तीन के नियम लागू हो चुके हैं, जिसकी वजह से कंस्ट्रक्शन का काम बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में मजदूर बेरोजगार हो गए हैं इसी वजह से केजरीवाल ने ये ऐलान किया है।

दिल्ली सीएम ने कहा कि मैंने श्रममंत्री मनीष सिसोदिया को इस अवधि (जब तक कंस्ट्रक्शन का काम बंद रहेगा) के लिए हर निर्माण श्रमिक को प्रति महीने 5000 रुपये की आर्थिक मदद का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि सहायता की ये आर्थिक राशि मजदूरों को तब तक दी जाएगी जब तक कि निर्माण गतिविधियों को इजाजत नहीं मिल जाती।

दिल्ली-एनसीआर में पराली के धुएं से भी बढ़ा प्रदूषण

कंस्ट्रक्शन के अलावा दिल्ली एनसीआर के आस-पास के राज्यों में किसानों के पराली जलाने की वजह से भी इस समय दिल्ली-एनसीआर की हवा में प्रदूषण बढ़ जाता है। वायु मानक संस्था सफर इंडिया ने बताया कि दिल्ली के आस-पास के राज्यों में किसानों के पराली जलाने से उठना वाला धुआं और स्थानीय स्तर पर होने वाला प्रदूषण दिल्ली-एनसीआर वायु प्रदूषण का मुख्य कारण बना हुआ है।

दिल्ली-NCR में बेहद खराब एयर इंडेक्स क्वालिटी

दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण की वजह से हर समय धुंध सी छाई रहती है। सफर इंडिया के मुताबिक आज यानि कि 2 नवंबर को भी सुबह राजधानी की एवरेज एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 373 दर्ज किया गया। आपको बता दें कि ये एक बेहद घटिया आंकड़ा है जो ये दर्शाता है कि राजधानी की हवा कितनी प्रदूषित हो चुकी है। हालांकि बीते दिनों ये और भी खराब था। वहीं मंगलवार यानि कि एक नवंबर की बात करें तो राजधानी दिल्ली में सुबह के लगभग 8 बजे एक्यूआई 385 दर्ज किया गया था।