दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर एक शख्स ने खुदकुशी की कोशिश की। इसकी पहचान डाबरी निवासी अनूप सिंह के तौर पर हुई है। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक अनूप सिंह पर एक महिला से छेड़छाड़ का आरोप है। यह व्यक्ति सुबह केजरीवाल के सिविल लाइंस घर के बाहर पहुंचा और वहां उल्टियां करने लगा और कुछ देर बाद वहीं गिरकर बेहोश हो गया। पुलिस के अनुसार, अनूप सिंह कहीं और से कुछ जहरीला पदार्थ खाकर यहां आया था। इससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसे उल्टियां होने लगीं। हालत खराब होता देख उसे फौरन अरुणा आसफ अली अस्पताल ले जाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अनूप केजरीवाल से मिलने आया था, लेकिन उनके न होने की वजह से उसकी मुलाकात नहीं हो पाई। इससे हताश होकर उसने वहीं कुछ जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की कोशिश की।