भाजपा के रामरथ के बाद अब दिल्ली की ‘आप’ सरकार ने भी धर्मिक यात्राएं कराने का ऐलान किया है। ये यात्रा दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों के लिए होगी। खास बात ये है कि इस यात्रा का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। इसके लिए बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की है। सरकार ने इस यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। 1000 आवेदन पूर्ण होने के बाद इस यात्रा की पहली ट्रेन दिल्ली से रवाना होगी। योजना की शुरुआत करते हुए केजरीवाल ने बताया कि 1100 लोग यात्रा के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन एक बार एक ट्रेन में 1000 लोगों का जत्था ही भेजा जाएगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो परिवार अपने बुजुर्गो की इज्जत नहीं करता उस परिवार में बरकत नहीं हो सकती है। यह योजना सभी धर्म के लोगों के लिए है।
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सभी विधायक व बच्चे बुजुर्गों की मदद करेंगे ताकि वे इस योजना का लाभ ले सकें। सरकार की योजना है कि इस योजना के तहत हर साल करीब 77 हजार बुजुर्गों को तीर्थयात्रा पर भेजा जाए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि वह कम से कम एक तीर्थ करे। इस इच्छा को पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार ने यह योजना बनाई है। उन्होंने सभी बुजुर्गों से अपील की है कि वे इस यात्रा में आम आदमी पार्टी सरकार के लिए भी आर्शीवाद मांगे ताकि सरकार हर व्यक्ति को बेहतर शिक्षा, अस्पताल, परिवहन सेवाएं दे सके। इसके अतिरिक्त भ्रष्टाचार व प्रदूषण कम करने के लिए काम करे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के सभी बुजुर्गों के लिए एक बड़ा दिन है। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन, समाज कल्याण मंत्री राजेंद्रपाल गौतम, मुख्य सचिव विजय देव समेत संबंधित विभागों सचिव व विधायक भी उपस्थित थे।

