मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मेगा पीटीएम (पैरंट टीचर मीटिंग) के दौरान बच्चों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) के लिए वोट मांगा। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि अगर वे अपने बच्चों से प्यार करते हैं और उनका विकास चाहते हैं तो आम आदमी पार्टी को वोट दें। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 11 हजार कक्षाओं के निर्माण की नींव भी रखी और कहा कि अगर दिल्ली की सातों सीटों पर ‘आप’ के सांसद आते हैं तो एक साल की समयावधि वाली यह परियोजना चार महीने में पूरी हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने सोमवार को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के सर्वोदय कन्या विद्यालय में 200 सरकारी स्कूलों में 11 हजार कक्षाओं के निर्माण की नींव रखने के बाद मेगा पीटीएम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की भलाई के लिए अभिभावक आम आदमी पार्टी को वोट दें।
उन्होंने कहा, ‘आप तय कर लो आप अपने बच्चों से प्यार करते हो या भाजपा को। अगर अपने बच्चों से प्यार करते हो तो उनको वोट देना जो आपके बच्चों के लिए काम कर रहे हैं। अगर अपने बच्चों से प्यार नहीं करते तो भाजपा को वोट देना। भाजपा ने कोई स्कूल बनाकर नहीं दिया। इसलिए या तो आप देशभक्ति कर लो या भाजपा भक्ति’? शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने अभिभावकों को धन्यवाद दें कि उन्होंने ‘आप’ को चुना। शिक्षा मंत्री ने बच्चों से कहा कि वे अपने अभिभावकों से कहें कि अगर वे उन्हें प्यार करते हैं तो उनके लिए वोट दें जो स्कूल बना रहे हैं।
