आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिर से चर्चा में हैं, लेकिन इस बार किसी बयान या फिर किसी अन्य विवाद की वजह से नहीं बल्कि राजधानी में लगे पोस्टर की वजह से।
भगत सिंह क्रांति सेना ने दिल्ली में जगह-जगह केजरीवाल के पोस्टर लगाए हैं, जिसमें उन्हें हिटलर बताया गया है। इसके साथ ही हाल ही में आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाल गए योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण का समर्थन इस पोस्टर में किया गया है।
पोस्टर में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि पार्टी पर केजरीवाल का प्रभुत्व है और पार्टी से जुड़े सारे फैसले वही लेते हैं। पोस्टर में तो यहां तक लिखा है कि “आप में यदि रहना होगा, अरविंद-अरविंद कहना होगा।”
पोस्टर में यह लिखकर कि आगे कई और भी कतार में हैं, यह संकेत दिया गया है कि पार्टी से कुछ और सदस्यों को निकाले जाने की तैयारी है।
इसके बाद पोस्टर में केजरीवाल को हेल हिटलर लिखकर संबोधित किया गया है। योगेंद्र और प्रशांत के समर्थन में लगे इस पोस्टर से आप की अंदरूनी राजनीति एक बार फिर गरमा गई है।