आम आदमी पार्टी की सरकार ने सोमवार (3 जून) को दिल्ली में महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में महिलाएं अब मुफ्त में सफर कर सकेंगी। दिल्ली की बसों और मेट्रो में महिलाओं से कोई टिकट नहीं लिया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि इसका खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी।
कब लागू होगा प्लानः केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार एक हफ्ते के भीतर इस प्लान को लागूने की सोच रही है। उन्होंने कहा कि जो महिलाएं टिकट खरीद सकती हैं वे खरीदें। दिल्ली में 70 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि महिलाओं की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा सके।
National Hindi News, 03 June 2019 LIVE Updates: देश-विदेश की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
सालभर में 3 हजार नई बसें जोड़ने की योजना: दिल्ली में केजरीवाल सरकार अगले सालभर में 3 हजार नई बसों को भी जोड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि नवंबर तक दिल्ली के इलाकों में 70 गहजार कैमरे लगा दिए जाएंगे।
इतना आएगा खर्चः बता दें कि दिल्ली के मेट्रो और बसों में करीब दस लाख लोग सफर करते हैं। इस योजना के लागू करने के साथ ही दिल्ली सरकार पर करीब 700-800 करोड़ का खर्च आएगा। बता दें कि दिल्ली मेट्रो में हर रोज करीब 30 लाख लोग सफर करते हैं।
Bihar News Today, 03 June 2019: बिहार से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
बीजेपी ने क्या कहाः दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा- अरविंद केजरीवाल जी की दिल्ली की जमीन उखड़ गई है। अब वो तमाम ऐसे वादे, झूठे वादे करने शुरू करने करेंगे जो जनता को बरगलाने के लिए होगा। यह लोगों को भ्रम में डालने का आपराधिक तरीका है। चुनाव में आप ऐसा कर रहे हैं।
चुनाव पर निशानाः दिल्ली में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। पिछली बार 2015 में हुए विधानसभा के चुनाव में केजरीवाल की पार्टी ने 67 सीटें हासिल की थीं और बीजेपी को 70 में महज 3 सीटें मिली थीं। कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था। लेकिन हाल में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों से आम आदमी पार्टी परेशान है। इस बार उसके सारे कैंडिडेट तीसरे स्थान पर रहे हैं। ऐसा ही रहा तो विधानसभा चुनाव पर इसका असर पड़ सकता है। ऐसे में केजरीवाल सरकार वोटर्स को लुभाने के लिए भरसक कोशिश में है।
केजरीवाल बोले- किराया माफ करने के लिए हमें अप्रूवल की जरूरत नहीं: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने केंद्र सरकार को मेट्रो का किराया नहीं बढ़ाने के लिए कहा था, लेकिन वह सहमत नहीं हुए। इसके बाद हमने 50-50 पार्टनरशिप के आधार पर किराए में 50 फीसदी सब्सिडी देने की बात कही, लेकिन वे इस पर भी नहीं माने। अब दिल्ली सरकार पूरा किराया खुद वहन करेगी और हम यह करने जा रहे हैं। इसके लिए हमें किसी भी तरह के अप्रूवल की जरूरत नहीं है।

