Delhi News, Rekha Gupta News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने होली से एक दिन पहले को रोहिणी स्थित आशा किरण आश्रय गृह का दौरा किया। यहां उन्होंने बच्चों के साथ होली मनाई। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि चूंकि इन बच्चों के माता-पिता नहीं हैं, इसलिए सरकार उनके अभिभावक के रूप में उन्हें उचित देखभाल और सुविधाएं मुहैया कराना सुनिश्चित करेगी।

समाज कल्याण मंत्री रविंद्र सिंह इंद्राज के साथ मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बच्चों को मिठाइयां और चॉकलेट बांटी। रेखा गुप्ता ने कहा, “मैंने अधिकारियों को केंद्र की सभी कमियों को दूर करने और यहां सुविधाओं में सुधार करने के निर्देश दिए हैं।”

बच्चों की संख्या के मुद्दे पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि इस समय यहां अपेक्षित क्षमता से अधिक बच्चे रह रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से इस केंद्र की देखरेख करूंगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि बच्चों को उचित देखभाल मिले।”

Delhi News: यमुना नदी में कहां चलेगी फेरी? रेखा गुप्ता ने केंद्र के साथ MoU साइन करने के बाद किया ऐलान

होली पर दिल्ली में कैसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था?

दिल्ली पुलिस ने होली से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी है। कल रमजान के दूसरे जुमे की नमाज भी पढ़ी जानी है, ऐसे में पुलिस और प्रशासन किसी भी तरह से कोई ढील बरतने के मूड में नहीं है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि लॉ एंड ऑर्डर बनाए खने के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ 25,000 से अधिक पुलिस कर्मी शहर में कड़ी निगरानी रखेंगे।

300 से अधिक संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर – दिल्ली पुलिस ने शहर में 300 से अधिक संवेदनशील स्थानों की पहचान की है। यहां ड्रोन और CCTV की मदद से हर स्थिति पर नजर रख रही है। पुलिस के बताया कि शहर के हर जिले में नियमित रूप से पीस कमेटी के साथ बैठकें की जा रही हैं। दिल्ली के सभी 15 पुलिस जिलों को खास तौर पर रिहायशी इलाकों और होली के लिए प्रसिद्ध जगहों पर गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

ट्रैफिक पुलिस करेगी नाकेबंदी – दिल्ली ट्रैफिक पुलिस स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त नाकेबंदी करेगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने और लालबत्ती पार करने वालों पर लगाम लगाने के लिए प्रमुख चौराहों पर विशेष टीम तैनात की जाएंगी। पुलिस की स्पेशल टीमें शराब पीकर गाड़ी चलाने के अलावा, लापरवाही से गाड़ी चलाने, दोपहिया वाहनों पर तीन लोगों की सवारी और ‘स्टंट बाइकिंग’ पर विशेष नज़र रखेगी। इस्लाम में होली मनाना हराम? रंगों से परहेज कितना सियासी कितना धार्मिक