दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डॉक्टरों और बिचौलियों के बीच सांठगांठ का पर्दाफाश करने के लिए सीबीआई ने छापा मारा। सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों और बिचौलियों से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले का पर्दाफाश करने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार शाम दिल्ली में कई जगहों पर छापेमारी की।

सफदरजंग अस्पताल में CBI की रेड

सीबीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, “जांच एजेंसी को एक डॉक्टर और बिचौलियों से संबंधित शिकायतें मिलने के बाद, उनके बीच सांठगांठ का पर्दाफाश करने के लिए कल शाम दिल्ली में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान सीबीआई को भ्रष्टाचार से जुड़े वेतन वृद्धि के दस्तावेज मिले। दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है।” केंद्रीय एजेंसी ने न्यूरोसर्जरी विभाग के एक डॉक्टर और बिचौलियों सहित कुछ लोगों को पकड़ा है।”

CBI को मिली थीं डॉक्टर और बिचौलियों के खिलाफ शिकायतें

अधिकारियों ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भ्रष्टाचार के मामले में डॉक्टर और कुछ बिचौलिए सीबीआई के रेडार पर आ गए थे। CBI अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएआई से कहा, “एजेंसी को डॉक्टर और बिचौलियों के खिलाफ कई शिकायतें मिली थी, जिसके बाद बुधवार शाम को कई ठिकारों पर छापेमारी की गई है, ताकि डॉक्टर और बिचौलियों के बीच सांठगांठ का पता लगाया जा सके। छापेमारी में सीबीआई के हाथ कुछ अहम दस्तावेज लगे हैं। छापेमारी अभी जारी है।” अधिकारियों ने फिलहाल इस संबंध में ज्यादा जानकारी शेयर करने से इनकार किया है।

केंद्रीय बलों की भर्ती में धांधली में 6 पर केस दर्ज

सीबीआई ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न स्थानों पर रेड मारकर आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण आदि बरामद किए हैं। जांच एजेंसी के रेडार पर दवाइयों की खरीद-बिक्री करने वाली प्राइवेट कंपनियों के कई लोग भी हैं।

वहीं, दूसरी ओर सीबीआई ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती में ज्यादा वजन वाले उम्मीदवारों के मेडिकल रिकॉर्ड में हेरफेर के आरोप में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के दो मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) और 6 के खिलाफ FIR दर्ज की। इसमें बीएसएफ अधिकारियों और उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। आरोप है कि रिकॉर्ड में दस किलो तक वजन कम कर दिया गया था।