निगम चुनाव के लिए दिल्ली में जमीनी तैयारियां तेज हो गई हैं। दिल्ली में सबसे पहले निगम चुनाव होने तय हैं ओर इसके साथ ही देश के दूसरे राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनाव की तैयारियों के साथ ही निगम चुनाव कराने की तैयारियां हो रही है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी सबसे पहले दिल्ली भर में पंच परमेश्वर तैनात करेंगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक 15 सितंबर तक इस प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाएगा और अक्तूबर में एक बड़ा अधिवेशन कर पार्टी चुनावी तैयारियों में जुट जाएंगी। हाल ही में दिल्ली नगर निगम के चुनाव को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक संबंधित रणनीति पर चर्चा की गई थी।

बताया जा रहा है कि पंच परमेश्वर बनाने के लिए पार्टी ने सभी लोकसभा के हिसाब से प्रभारी तैयार कर दिए हैं ओर इनकी मदद से सात अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। यह टीम मिलकर दिल्ली के सभी निगम वार्ड में पंचपरमेश्वर की तैनाती को सुनिश्चित करेगी। यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भाजपा अक्तूबर में एक बड़ा अधिवेशन करेगी जिसमें सभी पंच परमेश्वरों को बुलाया जाएगा।

पंच परमेश्वर पार्टी की जमीनी स्थिति को मजबूत बनाने के लिए होंगे और इनका काम पन्ना प्रमुखों के साथ तालमेल स्थापित करना होगा। पार्टी के मुताबिक दिल्लीभर में करीब 13800 बूथ है और एक बूथ पर करीब बीस पन्ना प्रमुख होते हैं। यह पन्ना चुनाव आयोग द्वारा तैयार की गई सूची होती है ओर पार्टी हर पन्ने के लिए अपने कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय करती है कि वह अपने क्षेत्र के सभी लोगों के संपर्क में रहे और पार्टी का विस्तार का कार्य करे।

पार्टी प्रधानमंत्री के पंच प्रण को भी अपने चुनावी अभियान से जोड़ेगी। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले के संबोधन से देश को पंच प्रण का संदेश दिया है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में पार्टी के जो भी नए कार्यक्रम होंगे, उससे इन पांच प्रण को जोड़ा जाएगा।