इन दिनों देशभर में धार्मिक त्योहारों का समय शुरू हो गया है और दिल्ली में जगह-जगह रामलीला की तैयारियां शुरू हो चुकी है। दिल्ली के नव श्री मानव धर्म डेरावल नगर के रामलीला में दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष एवं भोजपुरी के सुपरस्टार मनोज तिवारी परशुराम की भूमिका में नजर आएगें। उनके साथ कलाकार और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रविकिशन अंगद के रोल में नजर आएंगे। रामलीला के संरक्षक अखिल सिंघल ने मनोज तिवारी से मुलाकात कर और उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मनोज तिवारी के रामलीला में शामिल होने से सभी को बहुत खुशी हैं। उन्होंने बताया कि रामलीला 20 सितंबर से 8 अक्टूबर तक डेरावल नगर में आयोजन किया जाएगा।
National Hindi News, 01 September 2019 LIVE Khabar Updates: देश-दुनिया की खबरों के लिए क्लिक करें
गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने कहा कि, उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि वो अंगद की भूमिका निभाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म स्टार बिंदु दारा सिंह भगवान हनुमान की भूमिका निभाएंगे। फिल्म स्टार शाहबाज खान रावण की भूमिका निभाएंगे और फिल्म स्टार रजा मुराद कुम्भकरण की भूमिका निभाएंगे। जबकि ड्रेस डिजाइनर विष्णु पाटिल सबकी ड्रेस डिजाइन करेंगे और साथ ही साथ कई बड़े कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे।
Weather Forecast Today Live Updates: अपने राज्य के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें
आज नव श्री मानव धर्म रामलीला कमेटी डेरावाल दिल्ली ने भूमि पूजन कराया। इस मौके पर श्री सुरेश कुमार बंसल, श्री भोलानाथ विज, श्री विकेश सेठी, सौरभ नैयर, सीमा गुप्ता, अखिल सिंघल, सुरेंद्र कुमार कपूर, सुरेंद्र नागपाल, विष्णु अग्रवाल, तरुण कुमार पुन्जानी, राजेंदर काबरा, सीमा निगम अमित गुप्ता, रामजी दीवान, महेन्दर डाडा, सुरेंदर सिंघल, कमलेश मिश्रा, आदि उपस्थित थे ।