दिल्ली के मटियाला में नजफगढ़ भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुरेंद्र मटियाला की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जाता है कि भाजपा नेता सुरेन्द्र उस दौरान अपने कार्यालय में बैठे थे, जब उनपर हमला हुआ। वारदात को बिंदापुर थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया है।

सुरेंद्र मटियाला पूर्व में काउंसलर भी रह चुके थे। वहीं इस वारदात पर द्वारका जिला के डीसीपी एम हर्षवर्षधन ने बताया, “अभी मौके पर मामले की छानबीन में पता चला की सुरेंद्र मटियाला को कई गोली मारी गई है। बीजेपी नेता को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। उस समय गोली मारी गई जब वे ऑफिस में थे। जांच में जो भी जानकारी सामने आएगी। तुरन्त उस पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की कई टीम लगा दी गई है और क्राइम ब्रांच भी जांच कर रही है।”

वहीं हत्या क्यों की गई है ये अभी तक साफ नहीं है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है। एक अधिकारी ने कहा, “हम सभी एंगल से जांच कर रहे हैं।” पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हत्या के बाद इलाके में दहशत फैल गई। साथ ही सुरेंद्र मटियाला के ऑफिस के बाहर भीड़ जुट गई. पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है।

बंगाल में भी हुई थी बीजेपी नेता की हत्या

बता दें कि इसके पहले पश्चिम बंगाल के पूर्व वर्धमान जिले में 2 अप्रैल को बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस फायरिंग में दो अन्य लोग भी घायल हुए थे। बीजेपी नेता राजू झा उर्फ राकेश पेशे से एक कोयला कारोबारी भी थे। वह एक जगह जा रहे थे तभी बर्द्धमान के शक्तिगढ़ में कुछ हमलावरों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई थी। गोली लगने के बाद बीजेपी नेता की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उन्हें पांच गोलियां लगीं।

वहीं घटना के बाद पुलिस ने बताया कि राजू झा जब दुकान के बाहर अपनी कार में इंतजार कर रहे थे, तभी एक कार में दो व्यक्ति वहां पहुंचे। पुलिस ने कहा कि एक आरोपी ने रॉड से उनकी कार का शीशा तोड़ दिया, जबकि दूसरे ने उन पर गोली चलानी शुरू कर दी थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उनके साथ मौजूद दो अन्य लोग घायल हो गए थे।