Delhi Excise Policy Row: दिल्ली में नई आबकारी नीति में सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद छिड़ी बहस में दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आमने-सामने है। इस मामले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बयान देते हुए मोदी सरकार पर कटाक्ष किया था और कहा था, “हम जेल जाने से डरने वालाें में नहीं हैं, तुम सावरकर की औलाद हो जिसने अंग्रेजों से माफी मांगी थी, हम भगत सिंह की औलाद हैं जिसने अंग्रेजों के सामने झुकने से इनकार कर दिया और फांसी पर लटक गए। हमें जेल और फांसी के फंदे से डर नहीं लगता है।” अब इस बयान पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वे भगत सिंह की औलाद होते तो शराब के गंदे धंधे में संलिप्त नहीं होते।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर हमला बोलते हुए अनिल विज ने कहा, “उन्होंने कहा कि वह (अरविंद केजरीवाल) शहीद भगत सिंह की औलाद हैं, अगर वह सच में शहीद भगत सिंह की औलाद होते तो वह शराब के गंदे धंधे में कभी संलिप्त नहीं होते।” अनिल विज के इस ट्वीट पर यूजर्स ने शिकायतों का अंबार लगा दिया। एक यूजर (@RUnrivalled) ने लिखा, “शराब के गंदे धंधे से हरियाणा सरकार ने करोड़ों की कमाई की है, साथ में ठेकों को 24 घंटे खोलने की अनुमति भी दे रखी है, अकेले गुरुग्राम के 34 ठेकों से 148 करोड़ रुपये कमाये हैं।”
इसके पहले, सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को फर्जी मामले में फंसाकर जेल भेजने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा था कि सत्येंद्र जैन के बाद अब ये लोग मनीष सिसोदिया को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज देंगे। नई आबकारी नीति को लेकर दिल्ली के सीएम ने दावा किया था कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
केजरीवाल ने सिसोदिया की जमकर तारीफ की
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था, “मनीष सिसोदिया ने केवल दिल्ली के स्कूल ठीक नहीं किए, देश के करोड़ों बच्चों को एक उम्मीद दी है कि सरकारी स्कूल भी ठीक हो सकते हैं, गरीबों का भविष्य भी अच्छा हो सकता है। मनीष सिसोदिया सुबह 6 बजे अपने घर से निकलते हैं और अलग-अलग स्कूलों का दौरा करते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि कौन सा ऐसा भ्रष्टाचारी है जो सुबह 6 बजे उठकर स्कूलों का दौरा करता है और बच्चों का भविष्य बनाना चाहता है।”