देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इस दौरान बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने लुटियंस के कई इलाकों में सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इन होर्डिंग्स में केजरीवाल पर कार्टून बनाकर उन्हें ‘सबसे बड़ा लुटेरा’ बताया गया है। सिरसा ने होर्डिंग्स के जरिए आरोप लगाया कि जो कमरे पहुंच लाख रुपए में बनते थे, उन्हें केजरीवाल सरकार 25 लाख में बना रही है।
केजरीवाल को बताया लुटेरा: नई दिल्ली: शिरोमणि अकाली दल (SAD) नेता और राजौरी गार्डन के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ऑफिस समेत कई जगहों पर होर्डिंग्स लगवाया है। जिसमें लिखा है- खुद को ईमानदार बताने वाला निकला सबसे लुटेरा। स्कूलों में जो कमरे लाख रुपए में बनता है, वह 25 लाख रुपए में बनाया गया है। होर्डिंग्स में केजरीवाल की कार्टून फोटो के साथ नीचे मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम लिखा है। इस बीच सिरसा ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं एक बार नहीं हज़ार बार कहूंगा, केजरीवाल चोर है।
National Hindi News, 04 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरे
ट्वीट कर लगाया यह आरोप: मनजिंदर सिंह सिरसा ने सीएम केजरीवाल पर ट्विटर के जरिए भी हमला बोला। उन्होंने लिखा कि एक बार नहीं हजार बार कहूंगा, केजरीवाल चोर है। दूसरे ट्वीट में सिरसा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल द्वारा करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है। गौरतलब है कि 2015 में केजरीवाल के सत्ता में आने के बाद से सिरसा अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर सरकार का कड़ा विरोध कर रहे हैं। दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सियासी सरगर्मी धीरे-धीरे बढ़ रही है।

