राजधानी दिल्ली में खराब एयर क्वालिटी और बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने मंगलवार को प्रदूषण के स्तर पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कड़े कदम उठाए। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के निर्देशों के तहत, सभी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) और मार्केट ट्रेड एसोसिएशन (MTA) को सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा और वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए जारी दिशा-निर्देशों को तुरंत लागू करने का निर्देश दिया गया है।
जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, प्रमुख उपायों में से एक खुले में कचरा जलाने पर सख्त प्रतिबंध है, जिसे हानिकारक धुएँ के एक महत्वपूर्ण स्रोत के रूप में पहचाना गया है। निर्देशों में कहा गया है, ‘‘उल्लंघन करने वालों को 5,000 रुपये का प्रारंभिक जुर्माना देना होगा और बार-बार उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना देना होगा। आरडब्ल्यूए और एमटीए से यह सुनिश्चित करने की अपेक्षा की जाती है कि उनके संबंधित इलाकों में ऐसी कोई गतिविधि न हो।’’
सर्दियों में सिक्योरिटी गार्ड्स को देने होंगे इलेक्ट्रिक हीटर
एनडीएमसी के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, सिक्योरिटी गार्ड्स के बायोमास या लकड़ी को जलाने से रोकने के लिए, आरडब्ल्यूए को ठंड के मौसम में उनके उपयोग के लिए इलेक्ट्रिक हीटर उपलब्ध कराने होंगे। इसमें कहा गया है कि कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी से पैदा होने वाले धूल और प्रदूषण से निपटने के लिए एनडीएमसी ने सभी निर्माण और तोड़फोड़ स्थलों को ढकने का आदेश दिया है।
दिल्ली में पटाखों को लेकर बड़ा अपडेट, हाई कोर्ट की तरफ से की गई सख्त टिप्पणी
निर्देशों में आगे कहा गया है, ‘‘आरडब्लूए यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार हैं कि निर्माण से जुड़े मलबे को ठीक तरह से ढका जाए और किसी भी उल्लंघन की सूचना त्वरित कार्रवाई के लिए एनडीएमसी के ऐप के माध्यम से दी जानी चाहिए।’’
दिल्ली-एनसीआर में GRAP-II लागू
इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने GRAP-II को लागू करने आदेश दिया है। CAQM की ओर से कहा गया है कि हवा की क्वालिटी में आ रही गिरावट को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है। आदेश के मुताबिक मंगलवार (22 अक्टूबर) को सुबह 8:00 बजे से दिल्ली-एनसीआर में पहले से लागू चरण-I कार्रवाइयों के अलावा, GRAP-II को लागू किया जाएगा। जिसके तहत कई नियमों को सख्ती से पालन कराया जाएगा। ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) को ऐसे ही समय में लागू किया जाता है, जब सरकार को दिल्ली में खराब होती हवा की स्थिति को कंट्रोल करना होता है।
