दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप के पांच अन्य नेताओं पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के मानहानि केस में मुकदमा चलाने के आदेश के बाद पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढ़ा ने जान से मारने की धमकी मिलने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता चड्ढ़ा ने बताया कि केजरीवाल और पांच अन्य नेताओं को जान से मारने की धमकी मिली है। राघव चड्ढ़ा भी इस मामले में आरोपी हैं। उन्होंने ट्वीट कर आरोप लगाया, ”पटियाला हाउस कोर्ट में दूसरी ओर के वकील ने जेटली मानहानि केस में शामिल आप नेताओं और मुझे जान से मारने की धमकी दी।” आप नेता ने बताया कि मजिस्ट्रेट को इस बारे में शिकायत की गई है। आरोप है कि पटियाला हाउस कोर्ट में प्रेक्टिस करने वाले विवेक शर्मा नाम के शख्स ने धमकी दी।
बता दें कि 25 मार्च को कोर्ट ने डीडीसीए मामले में अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, कुमार विश्वास, आशुतोष, राघव चड्ढ़ा पर केस चलाने का आदेश दिया था। अदालत में अरुण जेटली मौजूद नहीं थे जबकि अरविंद केजरीवाल समेत सभी आरोपी अदालत में मौजूद थे। अदालत ने इनपर भारतीय दंड संहिता की धारा 500 के तहत आरोप तय किए। अदालत के फैसले को निगम चुनाव के पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनकी टीम के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है। मामले की सुनवाई पटियाला हाउस अदालत परिसर के चीफ मेट्रोपोलियन मजिस्ट्रेट सुमित दास की अदालत में हुई।
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) में कथित अनियमितताओं और वित्तीय गड़बड़ी के कारण सोशल मीडिया सहित विभिन्न मंचों पर जेटली और उसके परिवार के सदस्यों पर कथित तौर पर हमला किया था। जेटली 2013 तक करीब 13 साल डीडीसीए के अध्यक्ष रहे थे। इन आरोपों को बेबुनियाद बता वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2015 में मानहानि का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने 10 करोड़ की क्षतिपूर्ति की मांग की है। अदालत में आप नेताओं ने गुनाह नहीं कबूलने और सुनवाई व जिरह में जाने का विकल्प चुना।