Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में राजौरी (Rajauri) के बाहरी इलाके में ऊपरी डांगरी गांव (Dangari Village) में पिछले सप्ताह हुए आतंकवादी हमले (Terror Attack) में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 7 हो गई है। रविवार (8 दिसंबर) को इस हमले की वजह से अस्पताल (Hospital) में भर्ती एक और व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय प्रिंस शर्मा (Prince Sharma) के रूप में हुई है। प्रिंस इस आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल होने वाले उन चार लोगों में से एक था जो अस्पताल में भर्ती थे। इन चारों को हमले के बाद राजौरी से एयरलिफ्ट (Airlift) कर जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
LG मनोज सिन्हा ने किया था अस्पताल का दौरा
आपको बता दें कि इसके पहले आतंकी हमले में प्रिंश के बड़े भाई की मौत हो गई थी। एक जनवरी की शाम को डांगरी गांव में आतंकियों ने हमला किया और गांव के चार घरों को टारगेट कर अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं। इसके पहले शनिवार (7 जनवरी) को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हमले में घायलों का हाल जानने के लिए अस्पताल का दौरा किया था। इस दौरान उपराज्यपाल ने हमले में घायलों के परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन देते हुए अस्पताल प्रशासन को घायलों के लिए सर्वोत्तम संभव चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था।
आतंकियों ने किया था Targeted Attack
एक जनवरी को जम्मू कश्मीर के डांगरी गांव में आतंकियों के टारगेटेड हमले में चार पड़ोसी घरों पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी। इस गोलीबारी में प्रिंस और पांच अन्य लोग घायल हो गए थे। छह घायलों में से चार की मौत हो गई थी। इसके अगले दिन दीपक शर्मा के घर में आतंकवादियों द्वारा लगाए गए एक आईईडी के शक्तिशाली विस्फोट में दो नाबालिग चचेरे भाइयों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए थे।
बरामद हो गई जवान की छीनी गई AK-47 रायफल
कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बताया था उसी दौरान एक जवान से एक-47 राइफल छीन ली गई थी। हालांकि बाद में जवानों ने सर्च ऑपरेशन में छीना गया हथियार भी बरामद कर लिया गया था। इसके बाद विजय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ‘पुलिस परिवार की मदद से पुलवामा के इरफान बशीर गनी उर्फ सोबा गनी (25) को ‘एके-47’ राइफल के साथ वापस लाई। राइफल को उसने (बशीर) आज सुबह सीआरपीएफ जवानों से छीन लिया था। उन्होंने कहा कि मामले में जांच चल रही है।