साल 2015 में बॉलीवुड स्टार सलमान खान की मूवी बजरंगी भाईजान तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म में सल्लू मियां एक मूक-बधिर बच्ची को उसके घर पाकिस्तान पहुंचाते नजर आते हैं। इसके लिए वह तमाम मुसीबतों का सामना भी करते हैं। ऐसा ही एक मामला जम्मू-कश्मीर में भी सामने आया है, जहां अपने परिवार से बिछड़ी 5 साल की मासूम के लिए कश्मीर पुलिस के अफसर ‘बजरंगी भाईजान’ बन गए।
यह है मामला: कश्मीर पुलिस को 5 साल की एक बच्ची शनिवार (6 जुलाई) को पुलिस आवासीय कॉलोनी के मेन गेट पर मिली थी। वह न तो कुछ बोल पा रही थी और न ही कुछ समझ पा रही थी। डॉक्टर को दिखाने पर उसके मूक-बधिर होने का पता चला। ऐसे में पुलिस के सामने उसे घर पहुंचाना बहुत बड़ी समस्या बन गया था।
National Hindi News, 08 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
थाने जाकर लिया एक्शन: बच्ची के साथ मौजूद पुलिस अफसरों के सामने सबसे बड़ी चुनौती उसके घरवालों को ढूंढना था। ऐसे में वह उसे चन्नी थाने ले गए। थाना प्रभारी ने जिले की सभी पुलिस इकाइयों को मामले की जानकारी दी।
एक्टिव हो गईं पुलिस टीम: मूक-बधिर बच्ची के मिलने के बाद अधिकतर पुलिसवालों को ‘बजरंगी भाईजान’ के सलमान खान याद आने लगे और वे मासूम को उसके परिजनों से मिलाने में जुट गए। पुलिसकर्मियों ने सबसे पहले लोगों का सत्यापन शुरू कर दिया। इसके लिए कई टीम बनाई गईं और उन्हें इलाके के हिसाब से बांट दिया गया।
आखिरकार मिल गई सफलता: पुलिसकर्मियों की कड़ी मेहनत आखिरकार रंग लाई और बच्ची के माता-पिता मिल गए। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बच्ची को उनके हवाले कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बच्ची के माता-पिता मूलरूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। फिलहाल, वे कश्मीर के चन्नी हिम्मत इलाके में किराए पर रहते हैं।