DDA Housing Scheme 2019 Draw Lottery Result Updates: दिल्ली विकास प्राधिकरण की हाऊसिंग स्कीम 2019 के लिए लकी ड्रॉ मंगलवार (23 जुलाई) को 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होकर करीब 2 बजे खत्म हो गया। इसकी पीडीएफ फाइल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इसका सीधा लिंक यहां भी दिया गया है। ड्रॉ लॉटरी का रिजल्ट देखने के लिए डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट http://www.dda.org.in पर विजिट कर सकते हैं। साथ ही http://www.dda.org.in पर आवंटन का लाइव वीडियो भी दिखाया गया। यह प्रक्रिया जस्टिस एसएनल अग्रवाल, प्रोफेसर अंसल कुमार, डिप्टी डायरेक्टर विष्णु चंद्रा की मौजूदगी में हुई।
DDA लाइव स्ट्रीमिंग के मुताबिक कुल 10, 294 फ्लैट्स का आवंटन हुआ।
HIG (Higher Income Group) – 488 (श्रेणी एक और दो) फ्लैट्स
MIG (Mid Income Group) – 1555 फ्लैट्स
LIG (Lower Income Group) – 5635 फ्लैट्स
EWS (Economically Weaker Section) – 2616 फ्लैट्स
National Hindi News, 23 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
सामान्य वर्ग : 36,409 आवेदक
एक्स सर्विस मेन : 619 आवेदक
दिव्यांग : 841 आवेदक
अनुसूचित जाति : 5021 आवेदक
अनुसूचित जनजाति : 2025 आवेदक
शहीदों की पत्नी : 97 आवेदक
Highlights
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी सफल और असफल आवेदकों को ई-मेल और एसएमएस के जरिए सूचना दी जाएगी। इसमें नतीजों की जानकारी दी जाएगी।
ड्रॉ के नतीजों को लेकर आईएनए स्थित डीडीए के हेडक्वार्टर पर नोटिस चस्पा किया गया है। इसमें पूरी जानकारी दी गई है।
ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैट्स के लिए आवेदन फीस 25 हजार रुपए रखी गई थी। वहीं एलआईजी कैटेगरी में यह एक लाख और एमआई-एचआईजी कैटेगरी में 2 लाख रुपए रखी गई थी।
डीडीए ने फ्लैट्स के आवंटन के लिए लकी ड्रॉ के जरिये चयनित नामों की सूची अपलोड कर दी है। इस पीडीएफ फाइल को नीचे दिए लिंक से हासिल किया जा सकता है।
https://dda.org.in/tendernotices_docs/May2019/DRAW_RESULT_23072019.pdf
डीडीए फ्लैट्स के आवंटन के लिए ड्रॉ की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। लगभग 20 मिनट पर 540 पेजों की पूरी लिस्ट अपलोड कर दी जाएगी।
डीडीए फ्लैट्स की स्कीम मार्च में लॉन्च हुई थी। तय समय तक आवेदन फॉर्म की संख्या को देखते हुए अंतिम तारीख फिर से बढ़ा दी गई थी।
सामान्य वर्ग : 36,409 आवेदक
एक्स सर्विस मेन : 619 आवेदक
दिव्यांग : 841 आवेदक
अनुसूचित जाति : 5021 आवेदक
अनुसूचित जनजाति : 2025 आवेदक
शहीदों की पत्नी : 97 आवेदक
- 12 आवेदकों ने डबल आवेदन किए थे, जो पैन से पकड़े गए।
- 28 आवेदकों ने ड्रॉ में शामिल नहीं होने और पैसे रिफंड करने की मांग की।
- ड्रॉ में शामिल हुए कुल आवेदक- 45,012
- कुल फ्लैट्स की संख्या- 10,294
DDA Lucky Draw 2019 की प्रक्रिया के लिए तीन जजों के नाम तय हुए हैं। यह प्रक्रिया जस्टिस एसएनल अग्रवाल, प्रोफेसर अंसल कुमार, डिप्टी डायरेक्टर विष्णु चंद्रा की मौजूदगी में हो रही है।
डीडीए हेडक्वार्टर के साथ-साथ नागरिक सुविधा केंद्र पर भी प्रक्रिया को देखा जा सकता है। डीडीए का मुख्यालय आईएनए पर विकास सदन में है।
डीडीए के 18 हजार फ्लैट्स का आवंटन करने के लिए लकी ड्रॉ की शुरुआत दोपहर करीब साढ़े 12 बजे से होगी।
DDA की लाइव स्ट्रीमिंग के मुताबिक कुल 10,294 फ्लैट्स का आवंटन होगा।
HIG (Higher Income Group) - 488 (श्रेणी एक और दो) फ्लैट्स
MIG (Mid Income Group) - 1555 फ्लैट्स
LIG (Lower Income Group) - 5635 फ्लैट्स
EWS (Economically Weaker Section) - 2616 फ्लैट्स
लकी ड्रॉ को वेबसाइट पर देखने और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ने के अलावा पूरी प्रक्रिया को देखने के लिए आवेदक डीडीए हेडक्वार्टर भी जा सकते हैं।
डीडीए अधिकारियों के मुताबिक लकी ड्रॉ रेंडम नंबर जनरेशन सिस्टम से होगा। यह पूरी प्रक्रिया न्यायाधीशों और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में होगी।
इस योजना की शुरुआत 25 मार्च को हुई थी। 10 मई तक लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स देखते हुए डीडीए ने आवेदन की अवधि बढ़ा दी। नरेला में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैट्स की कीमत को डीडीए ने निर्माण की 40 फीसदी तक घटाया है।
DDA Housing Scheme 2019 Lucky Draw: ड्रॉ लॉटरी का रिजल्ट देखने के लिए डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट http://www.dda.org.in पर विजिट कर सकते हैं। इसके साथ ही http://www.dda.org.in पर आवंटन का लाइव वीडियो भी देख सकते हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस प्रक्रिया की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी।
दिल्ली विकास प्राधिकरण की हाऊसिंग स्कीम 2019 के लिए लकी ड्रॉ मंगलवार (23 जुलाई) को आयोजित किया जाएगा। इस ड्रॉ के जरिए दिल्ली के वसंत कुंज और नरेला में लगभग 18 हजार फ्लैट्स का आवंटन किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लगभग हर डीडीए फ्लैट के लिए औसतन 3 तीन आवेदक हैं।