UP Road Accident: उत्तर प्रदेश में मंगलवार हादसों का दिन हो गया है। प्रदेश के बलिया में जीप और पिक अप वैन के बीची भिड़ंत हो गई। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कमांडर जीप में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बलिया के दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर के रहने वाले अनवत गुप्ता की बेटी का तिलक सोमवार को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मासूमपुर गया था। सभी रस्मों को पूरा करने के बाद देर रात सभी जीप से अपने घर वापस लौट रहे थे। एनएच-31 के पास सामने से आ रही पिकअप वैन ने उनकी जीप को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है।

शाहजहांपुर में पेड़ से टकराई वैन

वहीं, दूसरे हादसे की बात की जाए तो यह प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ है। जिले के कांट क्षेत्र में 10वी की परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं से भरी वैन जरावन गांव के पास टायर फटने की वजह से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और फिर पलट गई। इस घटना में सवार 10 परीक्षार्थियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 6 गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतकों की पहचान हरियापुर के स्कूल प्रबंधक अनिल मिश्रा की बेटी प्रतिष्ठा, चंद्रपाल के बेटे अनुराग, नगला जाजू गांव के अनुरूप और मोहिनी के रूप में हुई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम, एडीएम समेत बड़े आला अधिकारी पहुंच गए हैं। वहीं, पुलिस ने कहा कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मथुरा में एक व्यक्ति को कार समेत जिंदा जलाया

एक अन्य मामला मथुरा से सामने आ रहा है। मथुरा के फरह थाना क्षेत्र में आगरा के एक ट्रांसपोर्टर को उसकी कार समेत जिंदा जला दिया गया है। जिस कार में शव के अवशेष मिले हैं, वो कार ट्रांसपोर्टर के आगरा निवासी उनके दोस्त की थी। मृतक की पहचान पुष्पेंद्र यादव के रूप में हुई है।

ट्रांसपोर्टर पुष्पेंद्र यादव की हत्या के तार आगरा से जुड़े हुए हो सकते हैं। पुलिस का शक उसकी गर्लफ्रैंड के परिजनों पर गहराता जा रहा है। पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि प्रेमिका का पिता सिंकदरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने बताया कि उसका पिता अभी पैरोल पर बाहर है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।