Haryana News: पिछले हफ्ते हरियाणा के कुंडली थाना क्षेत्र के अकबरपुर बारोटा गांव के कुलदीप की हत्या हुई थी। इस मामले में पुलिस ने इसी गांव के सुमित नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया था और सुमित ने जो कुछ बताया है, उसे सुनने वाले दांतों तले उंगलियां दबा ले रहे हैं। सुमित के मुताबिक, कुलदीप की हत्या में उसकी ही नाबालिग बेटी का हाथ है, जिसने अपने पापा को चाकू घोंपकर नृशंसता के साथ मार डाला।

सोनीपत के कुलदीप हत्याकांड को लेकर अमर उजाला की रिपोर्ट बताती है कि सुमित ने पुलिस के सामने हत्या की साजिश में उसकी नाबालिग बेटी का नाम लिया है। सुमित ने पुलिस को बताया कि पहले कुलदीप की बेटी ने उसे जहर देकर मारने का प्लान बनाया था लेकिन जब जहर नहीं मिला तो फिर उसने अपने ही पिता का 20 बार चाकू घोंपकर मार डाला। इसके बाद कुलदीप का शव खेत में फेंक दिया।

आज की बड़ी खबरें…

शादी करने चाहते थे सुमित और कुलदीप की बेटी

कुलदीप हत्याकांड मामले में आरोपी सुमित के अलावा जसविंद्र को चार दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। डीसीपी ईस्ट सोनीपत प्रबिना पी ने बताया है कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि कुलदीप के भाई की एकेडमी में सुमित और कुलदीप की नाबालिग बेटी बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करते थे। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्यार हो गया था। दोनों शादी करना चाहते थे।

विधायक के कहने पर क्लर्क का ट्रांसफर रोकने से किया इनकार, ‘ईगो को ठेस पहुंचाने’ के आरोप में सस्पेंड

कुलदीप को रास्ते से हटाने का बनाया प्लान

कुलदीप ने दोनों को ही बातचीत करते हुए पकड़ लिया था और काफी डांट लगाई थी। इसके चलते ही बेटी और सुमित की उससे रंजिश हो गई थी। नाबालिग बेटी और सुमित ने तय किया था कि अगर उन्हें शादी करने है तो फिर कुलदीप को रास्ते से हटाना होग। इसीलिए हत्याकांड में कुलदीप ने अपने एक और साथी जसविंद्र को भी शामिल किया था। जसविंद्र पर पहले से ही हत्या की साजिश से लेकर लूटपाट तक आरोप दर्ज हैं।

कुलदीप का 30 जुलाई को छतेहरा गांव में के आशीष के खेत में खून से सना शव मिला था। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी, जिसके खुलासों ने सभी को सन्ना कर दिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि, बोले- वो एक जमीनी नेता थे

अगस्त माह का राशन रुका, लाखों लाभार्थी परेशान; E-pos मशीन में नहीं दिख रहा विकल्प