Daraunda Assembly Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। दरौंदा सीट के दूसरे राउंड की गिनती शुरू हो गई है और CPIML के अमरनाथ यादव ने 1227 वोटों से बढ़त बना ली है। कुल 28 राउंड की काउंटिंग होनी है और इसके पूरा होने के बाद ही साफतौर पर विजेता का नाम सामने आ पाएगा।

Bihar Election Commission Result 2025 LIVE

दरौंदा विधानसभा चुनाव 2025 चुनाव परिणाम

उम्मीदवारपार्टीपरिणाम
कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंहबीजेपी
अमरनाथ यादवCPIML

Bihar Chunav Results LIVE

दरौंदा विधानसभा सीट के 2020 के नतीजे

2020 के विधानसभा चुनाव में दरौंदा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार कर्णजीत सिंह ने जीत का परचम लहराया था। कर्णजीत सिंह को 71 हजार नौ सौ 34 वोट मिला थे तो सीपीआई(एमएल)एल कैंडिडेट अमरनाथ यादव 60 हजार छह सौ 14 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। इस तरह से कर्णजीत सिंह ने अमरनाथ यादव को 11 हजार तीन सौ 20 वोट के अंतर से हराया। वहीं निर्दलीय रोहित कुमार 10 हजार दो सौ 99 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थिति
कर्णजीत सिंहबीजेपी (BJP)71,934विजेता
अमरनाथ यादवसीपीआई (एमएल) एल60,614उपविजेता
रोहित कुमारनिर्दलीय (Independent)10,299तीसरा स्थान

दरौंदा विधानसभा सीट 2015 के नतीजे

2015 के विधानसभा चुनाव में दरौंदा सीट से जेडीयू उम्मीदवार कविता देवी ने जीत हासिल किया था। कविता देवी को 66 हजार दो सौ 55 वोट मिला थे तो बीजेपी कैंडिडेट जितेंद्र स्वामी को 53 हजार 33 वोट ही मिल पाया था। इस तरह से कविता देवी ने जितेंद्र स्वामी को 13 हजार 22 वोट के बड़े अंतर से हरा दिया था। वहीं 8 हजार नौ सौ 83 वोट के साथ नोटा तीसरे स्थान पर रहा था।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थितिजीत का अंतर
कविता देवीजेडीयू (JDU)66,255विजेता13,022
जितेंद्र स्वामीबीजेपी (BJP)53,033उपविजेता
नोटा (NOTA)8,983तीसरा स्थान