हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी रविवार (7 जुलाई) को आखिरकार बीजेपी में शामिल हो गई। उन्होंने बीजेपी के सदस्यता अभियान के प्रमुख शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी समेत कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।

लोकसभा चुनाव में लगी थीं अटकलेंः लोकसभा चुनाव के दौरान भी उनके राजनीति में आने की खबर सामने आई थी। तब कांग्रेस ने सपना के उनकी पार्टी में शामिल होने का दावा किया था। इसके बाद उन्हें मथुरा लोकसभा सीट से हेमा मालिनी के खिलाफ चुनाव लड़ाने की भी अटकलें लगाई जा रही थीं। कांग्रेस ने इस संदर्भ में कुछ तस्वीरें और सदस्यता वाली रसीद भी जारी की थी, लेकिन खुद सपना ने इन खबरों का खंडन कर दिया। इसके बाद उनकी दिल्ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी के साथ भी तस्वीर सामने आई थी। तब दावा किया जा रहा था कि सपना बीजेपी ज्वॉइन करेंगी, लेकिन उन्होंने किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़ने की योजना से इनकार कर दिया।

National Hindi News, 07 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में प्रचार के आखिरी दिन मनोज तिवारी के रोड शो में भी सपना चौधरी नजर आई थीं। इससे पहले सपना चौधरी की प्रियंका गांधी के साथ तस्वीरें और सोनिया गांधी से मुलाकात की खबरें भी सामने आई थीं। इन दिनों बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में देशभर में सदस्यता अभियान चला रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (6 जुलाई) को वाराणसी में इसका आगाज किया था।

Bihar News Today, 07 July 2019: बिहार से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा में स्टेज डांसर और सिंगर के तौर लंबे समय से चर्चाओं में रहीं सपना सोशल मीडिया पर खासी लोकप्रिय हैं। उन्होंने हाल ही में बिग बॉस-11 में भी शिरकत की थी, वहीं इसके बाद मार्च 2019 में उनकी फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट’ भी रिलीज हुई थी।