दमोह मिशन अस्पताल में 15 मरीजों की हार्ट सर्जरी कर चुका फर्जी डॉक्टर नरेंद्र जॉन केम आखिरकार 7 अप्रैल को प्रयागराज से गिरफ्तार हो गया। उसकी गिरफ्तारी की कहानी किसी थ्रिलर से कम नहीं है। छह महीने तक पुलिस की पकड़ से दूर रहने वाला यह ठग आखिरकार अपने ही शौक – चिकन और लापरवाही – के चलते शिकंजे में आ गया। एक फोन कॉल, एक लोकेशन और ब्रूनो के लिए फ्रेश चिकन की डिमांड ने इस फर्जी डॉक्टर का पर्दाफाश कर दिया।

फ्लैट नंबर 511 में छिपा बैठा था केम

नरेंद्र जॉन केम चिकन का बेहद शौकीन था। उसके पास एक लेब्राडोर नस्ल का कुत्ता भी था, जिसका नाम ब्रूनो था, और वह भी फ्रेश चिकन का दीवाना था। प्रयागराज के ओमेक्स आनंदा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 511 में छिपा बैठा केम गूगल पर फ्रेश चिकन की तलाश कर रहा था। उसे ZU चिकन एंड एग शॉप का नंबर मिला। उसने कॉल कर डिलिवरी मांगी। दुकानदार ने मना किया तो केम ने खुद को डॉक्टर बताते हुए चिकन फ्लैट तक पहुंचाने की गुजारिश की।

यही उसकी सबसे बड़ी चूक बन गई। उसने दुकानदार को अपना फ्लैट नंबर और लोकेशन भेज दी। वहीं दूसरी ओर, मध्य प्रदेश पुलिस ने उसके नंबर को पहले से सर्विलांस पर रखा हुआ था। कॉल के दौरान उसका फोन ऑन हुआ और लोकेशन ट्रेस हो गई।

24 घंटे में पुलिस पहुंच गई दरवाजे तक

मध्यप्रदेश के दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी की टीम को जैसे ही उसकी लोकेशन मिली, उन्होंने तुरंत प्रयागराज के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी। सबसे पहले ZU चिकन दुकानदार से पूछताछ की गई। दुकानदार ने न केवल फोन की पुष्टि की, बल्कि लोकेशन भी पुलिस को दिखा दी। इसके बाद पुलिस सीधे ओमेक्स आनंदा अपार्टमेंट पहुंची। कॉल बेल वही दुकानदार बजा रहा था। दरवाजा खुला और सामने खुद नरेंद्र जॉन केम खड़ा था।

MP News: खुद को ब्रिटिश डॉक्टर बताकर सर्जरी करता था शख्स, कई लोगों की मौत के बाद मचा हड़कंप

511 नंबर फ्लैट से पुलिस को कई दस्तावेज, सर्टिफिकेट और आधार कार्ड मिले हैं। इनमें से अधिकतर फर्जी होने की आशंका है। पुलिस ने सभी सामान को वीडियोग्राफी के साथ जब्त किया और दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है।

नरेंद्र जॉन केम खुद को लंदन के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट “एनजोन केम” बताता था, जबकि असल नाम नरेंद्र विक्रमादित्य यादव है। उसने दमोह मिशन अस्पताल में जनवरी-फरवरी के बीच 15 मरीजों की हार्ट सर्जरी की, जिसमें 7 की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही राज्य भर में फर्जी डॉक्टरों की पहचान कर उनके खिलाफ भी जांच शुरू करने को कहा है।