वाल्मीकि जयंती (Valmiki Jayanti) पर जेल में कैदियों को कथित तौर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम के लिए पोस्टर न दिए जाने को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Bhim army chief Chandrashekhar Azad) और तिहाड़ जेल में दलित कैदियों का एक समूह भूख हड़ताल पर बैठ गया। इसी सिलसिले में दलितों का एक समूह सोमवार (14 अक्टूबर) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) के आवास का घेराव करेगा।
भीम आर्मी प्रवक्ता ने लगाया यह आरोपः भीम आर्मी के प्रवक्ता कुश अंबेडकरवादी ने कहा तिहाड़ जेल में दलित कैदियों ने शनिवार को जेल अथॉरिटी से महर्षि वाल्मीकि का एक पोस्टर मांगा था ताकि उनकी जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि दी जा सके, लेकिन उन्हें पोस्टर नहीं दिया गया। दलितों के एक समूह ने इस मसले को लेकर केजरीवाल का घर घेरने की धमकी दी है।
‘मूल अधिकारों से वंचित किया गया’: उन्होंने कहा, ‘जेल प्रबंधन ने हमें पोस्टर नहीं दिया। सैकड़ों दलितों ने चंद्रशेखर आजाद के साथ भूख हड़ताल की। ऐसा करके संविधान में आश्वस्त किए गए मूल अधिकारों से वंचित किया गया है। इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है कि दलितों के मुद्दे पर मुखर रहने वाले दिल्ली के जेल मंत्री और सामाजिक कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी इस मसले पर खामोश हैं।’
केजरीवाल को चेतावनीः चंद्रशेखर आजाद के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया जिसमें कहा गया, ‘यदि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में वाल्मीकि जयंती को लेकर व्यवस्था करने में नाकाम रहे तो भीम आर्मी उनके आवास का घेराव करेगी।’