उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दलित समुदाय के कुछ लोगों के साथ पर भेदभाव का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सफाईकर्मियों को कथित तौर पर मंदिर से पानी लेकर पीने से रोका गया। रविवार (28 जुलाई) को सामने आया यह मामला पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले का बताया जा रहा है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार (27 जुलाई) को थाना भवन इलाके में सफाईकर्मी मंदिर के बाहर नाली की सफाई कर रहे थे। उसी दौरान यह घटना हुई। इस घटना के बाद यहां दलितों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

‘पुजारियों ने लगाया मंदिर का दरवाजा’: प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंदिर के पुजारियों ने उन्हें मंदिर परिसर में लगे हैंडपंप से पीने का पानी लेने से मना कर दिया। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान पुजारियों ने मंदिर का दरवाजा भी लगा लिया। फिलहाल आरोपियों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Bihar News Today 28 July 2019: बिहार से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

पुलिस ने दिया जांच करने का भरोसाः अधिकारी के मुताबिक इस घटना के विरोध में वाल्मीकि समाज के स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और दोषी पुजारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को जांच का भरोसा देकर समझाया। मामले की जांच में जुटी पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है।

National Hindi News 28 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की सभी खास खबरों के लिए यहां क्लिक करें