Nandini will not merge with Amul: कर्नाटक के लोकप्रिय डेयरी ब्रांड नंदिनी (Nandini Dairy) का अमूल (Amul Dairy) में विलय की खबरों पर विराम लग गया है। बता दें कि कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने नंदिनी और अमूल के विलय की खबरों को खारिज करते हुए रविवार (1 जनवरी) को कहा कि एक अलग ब्रांड के तौर पर नंदिनी की पहचान कई सालों तक बनी रहेगी।

दरअसल केंद्रीय हाल ही में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कर्नाटक का दौरा किया था। इस दौरान शाह मांड्या में स्थित नंदिनी की डेयरी भी गए थे। उन्होंने राज्य की दुग्ध सहकारी समिति नंदिनी के अमूल के साथ भागीदारी को लेकर टिप्पणी की थी। अमित शाह की टिप्पणी के बाद विपक्षी दलों ने भाजपा पर हमला बोलना शुरू कर दिया।

इस दौरे के बाद कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार (DK Shivakumar) ने अंदेशा जताया कि गुजरात की दुग्ध कंपनी अमूल के साथ नंदिनी का विलय किया जा सकता है। वहीं सीएम बोम्मई ने इस आशंका को खारिज करते हुए कहा कि आने वाले सैकड़ों सालों तक नंदिनी की अलग पहचान बरकार रहेगी। सीएम ने कहा, ‘‘अमूल के साथ नंदिनी का विलय किए जाने खबरे कल्पना मात्र हैं।

क्या कहा था अमित शाह ने:

दरअसल अमित शाह ने शुक्रवार (30 दिसंबर) को कर्नाटक के मांड्या ज़िले में 260 करोड़ रुपये की लागत से बनी एक मेगा डेयरी का उद्घाटन किया था। इस दौरान शाह ने स्पष्ट रूप से कहा था कि नंदिनी और अमूल तकनीक और मार्केटिंग के क्षेत्र में आपस में सहयोग करेंगी। अमित शाह के इस बयान पर विपक्ष ने भाजपा पर हमला बोला। वहीं अमित शाह के बयान पर सीएम बोम्मई ने कहा, “अमित शाह ने कहा था कि इन दो बड़ी दुग्ध विक्रेता कंपनियों को एक दूसरे की पूरक की तरह काम करना चाहिए। लेकिन इसका यह आशय नहीं कि दोनों का आपसमें विलय होगा।

“नंदिनी ब्रांड की हमेशा एक अलग पहचान रहेगी”

सीएम ने कहा कि सैकड़ों वर्षों तक नंदिनी ब्रांड एक अलग संस्थान बना रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान को गलत तरह से पेश किया जा रहा है। इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि सीएम होने के नाते मैं कह रहा हूं कि नंदिनी ब्रांड की हमेशा एक अलग पहचान रहेगी।