CTET Exam 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटेट) को लेकर महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है। यह जानकारी आवेदकों के काफी काम आ सकती है। सीबीएसई की अधिसूचना के मुताबिक, बोर्ड सीटेट के लिए कई राज्यों में शहरों की संख्या बढ़ा रहा है। इसके तहत असम और बिहार में 5-5 शहर बढ़ा दिए गए हैं।
इन शहरों को जोड़ा गया लिस्ट में : सीबीएसई के मुताबिक, असम के डिब्रूगढ़, भागलपुर, गुवाहाटी, दरभंगा, जोरहाट शहरों को संशोधित सूची में जोड़ लिया गया है। वहीं, बिहार के गया, सिलचर, मुजफ्फरपुर, पटना, वैशाली शहरों में भी परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। अधिसूचना के मुताबिक, बिहार व असम के इन शहरों में कॉलेजों और स्कूलों की क्षमता काफी कम है, लेकिन आवेदकों की संख्या अधिक होने के कारण इन्हें परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया।
National Hindi News, 9 April 2019 LIVE Updates: एक क्लिक पर पढ़ें दिनभर की हर खबर
7 अप्रैल तक ऑनलाइन कर सकते थे बदलाव : सीबीएसई ने सभी आवेदकों को अपने आवेदन में ऑनलाइन बदलाव करने का मौका भी दिया था। इसके तहत 7 अप्रैल तक की तारीख तय की गई थी। इस विकल्प के तहत सभी आवेदक अपनी सहूलियत के मुताबिक परीक्षा के लिए शहरों को बदल सकते थे।
शहर चुनने का यह है नियम : सीबीएसई के मुताबिक, आवेदक परीक्षा के लिए किसी भी 3 शहरों को चुन सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने पहले पटना और गुवाहाटी शहर चुना है। वे अब शहरों की नई सूची के हिसाब से अपना परीक्षा शहर बदल सकते हैं।
इस तरह अलॉट होते हैं शहर : सीबीएसई के अधिकारियों के मुताबिक, आवेदकों द्वारा तीन शहर विकल्प के तौर पर चुने जाते हैं। अगर उम्मीदवार कम होते हैं तो पहले शहर में ही परीक्षा केंद्र अलॉट कर दिया जाता है। आवेदक ज्यादा होने पर दूसरे और तीसरे शहर को आवंटित किया जाता है। बता दें कि जुलाई सत्र के लिए सीबीएसई सीटेट 2019 परीक्षा 7 जुलाई 2019 को होगी।