CRPF Jawan Mirzapur: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन टिकट खरीदने को लेकर हुए विवाद में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान को कांवड़ियों जमकर लात-घूसों से पीटा। पुलिस ने पिटाई करने के मामले में सात कांवड़ियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सीसीटीवी में कैद हुई इस घटना में भगवा वस्त्र पहने कांवड़ियों का एक समूह मिर्जापुर स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र मेल पकड़ने जा रहे एक सीआरपीएफ जवान की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहा है। वे जवान को पकड़कर उस पर लात-घूंसे बरसाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरे लोग खड़े तमाशा देख रहे हैं।

वीडियो में एक यात्री एक कांवड़िये को भीड़ से बाहर खींचता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि अन्य कांवड़िए सीआरपीएफ जवान की पिटाई कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) मौके पर पहुंच गया और कांवड़ियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक चमन सिंह तोमर ने बताया कि जांच के बाद सात कांवड़ियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें चार नाबालिग हैं।

क्या है पूरा मामला

देहात कोतवाली के खुटहां निवासी सीआरपीएफ जवान गौतम अपने पुत्र और साथी के साथ शुक्रवार की सुबह रेलवे स्टेशन मिर्जापुर पहुंचे। वह ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से जाने वाले थे। उनकी तैनाती मणिपुर में है। सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर सीआरपीएफ जवान का कोई साथी सामान लेने गया। स्टेशन पर काफी संख्या में कांवड़ियां ब्रह्मपुत्र एक्सप्रस से बैजनाथ धाम जाने के लिए पहुंचे थे।

पुत्र के साथ खड़े सीआरपीएफ जवान का वहां मौजूद कांवड़ियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद होने पर कांवड़ियों ने अचानक सीआरपीएफ जवान पर हमला कर दिया। उनको जमीन पर गिराकर लात-घुसों से पिटाई करने लगे। वायरल वीडियो में सीआरपीएफ जवान का पुत्र पास आकर पिता को उठाता दिखा।

सीआरपीएफ जवान उठकर कांवड़ियों के पास पहुंचे। इस पर कावंड़िये फिर से उन पर हमला कर दिए। पिटाई कर जमीन पर गिरा दिया। यह देख रेलवे स्टेशन के अधीक्षक रविंद्र कुमार ने कर्मचारियों को भेजा। रेलवे कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया। मारपीट करने वाले कांवड़ियां रेलवे स्टेशन से बाहर भाग गए।

दिल्ली क्यों आए हैं CM योगी, क्या यूपी BJP में कुछ बहुत बड़ा होने वाला है?

वीडियो वायरल होने पर आरपीएफ और जीआरपी ने छानबीन शुरू किया। आरपीएफ ने मारपीट करने वाले सात कांवड़ियों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें चार नाबालिग है। सीआरपीएफ जवान तहरीर देकर ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से मणिपुर के लिए रवाना हो गए। विवाद का कारण स्पष्ट नहीं है। टिकट लेने और गांजा मांगने को लेकर विवाद होने की चर्चा स्टेशन पर है।

आरपीएफ प्रभारी चमन सिंह तोमर ने बताया कि सीआरपीएफ जवान से कांवड़ियों ने विवाद किया। सात कांवड़ियों को पकड़ा गया। इसमें चार नाबालिग हैं। सभी आरोपी शहर कोतवाली क्षेत्र के हैं। बालिग आरोपी सत्यम,अभिषेक साहू निवासी फतहां कोतवाली शहर और अभय तिवारी कजरहवा पोखरा निवासी है। जिनका चालान किया गया।

तहसीन पूनावाला ने घटना की कड़ी निंदा की

वहीं, इस घटना को लेकर तहसीन पूनावाला ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा,’हृदयविदारक और निंदनीय! देश की सेवा कर रहे एक बहादुर सीआरपीएफ जवान पर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कथित तौर पर कांवड़ियों द्वारा बेरहमी से हमला किया गया, जैसा कि एक वायरल वीडियो में कैद है। यह किसी धर्म का मामला नहीं है, बल्कि कानून-व्यवस्था के चरमराने का मामला है! हमारे जवान हमारे लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर देते हैं, फिर भी उन्हें इतनी हिंसा का सामना करना पड़ा! सरकार को हमारे रक्षकों पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और यह सिर्फ़ जवानों की बात नहीं है, किसी भी इंसान पर भीड़ द्वारा हमला नहीं किया जाना चाहिए!’ वहीं, सीएम योगी ने कहा था कि कांवड़ यात्रा एकता का अद्भुत संगम है। पढ़ें…पूरी खबर।