रेल सुरक्षा बल के एक अधिकारी को कथित तौर पर करीब आधा किलोग्राम मादक पदार्थ रखने को लेकर आज गिरफ्तार किया गया।एसएसपी हरचरण सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी की पहचान सुमित कुमार के रूप में की गई है जो उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले की तापरी चौकी में तैनात है।

उन्होंने बताया कि अजनाली गांव के पास जांच के दौरान कुमार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ एनडीपीएस कानून की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।