मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में क्राइम ब्रांच के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चार लोगों को 11 लाख रूपये की करंसी के साथ पकड़ा है। पकड़े गए लोगों के पास से नई और पुरानी करेंसी भी जब्त हुई है। बताया जा रहा है कि ये राशि नॉवेल्टी बाजार के किसी व्यापारी का है। दो युवक स्कूल बैग में छुपाकर 11 लाख 43 हजार रुपये ले जा रहे थे। तभी मुखबिर ने क्राइम ब्रांच को सूचना दी जिसके आधार पर पुलिस ने छापा मारकर ये बरामदगी की है। बरामद नोटों में 2000 रुपये के नए करेंसी नोट भी हैं। फिलहाल पुलिस इस बात की जाांच कर रही है इतना पैसा कहां और किसके लिए ले जाया जा रहा था।
इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में भी पिछले हफ्ते दो लोगों के पास से 12 लाख 10 हज़ार रुपए बरामद किए गए थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी खरगौन जिले के रहने वाले हैं वो एक बाइक पर बैग में रुपए लेकर इंदौर आ रहे थे। इनमे से एक दिनेश गुर्जर खुद को पोस्टमैन बता रहा था। बरामद रकम में से 2000 के 400 नए नोट थे यानी 8 लाख रुपए नए नोटों में थे और बाकी की रकम 1000, 500 और 100 के नोटों में थी।
गौरतलब है कि जब से नोटबंदी की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की है तब से एक तरफ आम लोग कैश की किल्लत से परेशान हैं तो दूसरी ओर काले धन कुबेर भी बेचैन हैं। देशभर में कई जगहों से आय कर विभाग के अधिकारी, प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी और राज्यों की पुलिस छापेमारी कर रही है और बड़ी संख्या में नई करेंसी की खेप बरामद कर रही है। आज भी केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रेलवे के एक बड़े अफसर के एल भोयर को मुंबई से गिरफ्तार किया है। वह सेन्ट्रल रेलवे में असिस्टेंट कॉमर्शियल मैनेजर के पद पर छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर तैनात हैं। इस अफसर पर 8 लाख 22 हजार रुपये के पुराने नोटों को बदलने का आरोप है। सीबीआई ने भोयल के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है। सीबीआई ने छापेमारी में 2000 रुपये के नए नोट और 100 रुपये के नोट बरामद किए हैं। सीबीआई अधिकारियों ने मुंबई के साथ-साथ थाणे और कल्याण में भी छापेमारी की है।

