विचारधारा के स्तर पर भाजपा और कम्यूनिस्ट पार्टियां एक-दूसरे की कट्टर विरोधी मानी जाती हैं। लेकिन बंगाल में एक कम्यूनिस्ट नेता ने इस विरोध को दरकिनार करते हुए माल्दा जिले में हुई भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली के लिए अपनी जमीन पर रैली के आयोजन की इजाजत दी है। बता दें कि मंगलवार को अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के माल्दा में एक जनसभा को संबोधित किया। यह रैली जिस जमीन पर हुई, वह जमीन सीपीआई (एम) के स्थानीय नेता तरुण घोष की है। तरुण घोष का इस पर कहना है कि ‘अपनी जमीन पर भाजपा की जनसभा को अनुमति देने में उन्हें कुछ भी गलत नहीं लगता। जमीन खाली पड़ी थी, ऐसे में इसे उन्हें देने में मुझे कोई आपत्ति नहीं है।’ न्यूज 18 की एक खबर के अनुसार, सीपीआई (एम) नेता ने बताया कि भाजपा नेता मुकुल रॉय और स्थानीय विधायक स्वाधीन कुमार सरकार ने कुछ दिन पहले उन्हें जनसभा के लिए जमीन देने की मांग की थी, जिस पर उन्होंने अपनी सहमति दे दी। हालांकि सीपीआई नेता ने अपनी जमीन पर भाजपा की रैली के आयोजन के लिए कोई पैसा नहीं लिया है।
वहीं सीपीआई (एम) नेता द्वारा अमित शाह की रैली को अपनी जमीन पर आयोजन की इजाजत देने पर राज्य में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस ने निशाना साधा है। तृणमूल कांग्रेस नेता दुलाल सरकार ने इस मुद्दे पर कहा कि ‘सीपीआई (एम) नेता ने भाजपा नेताओं को जनसभा करने की इजाजत दी है, जो दिखाता है कि राम (भाजपा) और बाम (लेफ्ट पार्टियों) के बीच बंगाल में एक राजनैतिक समझ है। वो बंगाल में भाई-भाई हैं।’ बता दें कि टीएमसी ने बंगाल में सीपीआई को ही हराकर बंगाल में सत्ता कब्जायी है। वहीं फिलहाल टीएमसी को भाजपा से कड़ी टक्कर मिल रही है। दूसरी तरफ भाजपा भी बंगाल पर पूरा फोकस किए हुए है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भाजपा की बंगाल में कई जनसभाएं प्रस्तावित हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने माल्दा में रैली कर बंगाल में भाजपा की ताबड़तोड़ रैलियों की शुरुआत कर दी है।
अमित शाह स्वाइन फ्लू से उबरने के बाद बीते रविवार को ही एम्स से डिस्चार्ज हुए हैं। मंगलवार को अमित शाह फ्लाइट से कोलकाता पहुंचे। जहां कोलकाता से अमित शाह एक हेलीकॉप्टर द्वारा माल्दा पहुंचे और वहां एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पश्चिम बंगाल में भाजपा टीएमसी को कड़ी चुनौती पेश कर रही है। यही वजह हो सकती है कि ममता बनर्जी ने हाल ही में कोलकाता में विपक्षी महागठबंधन की विशाल रैली संबोधित कर भाजपा को निशाने पर लिया। अब भाजपा ने भी टीएमसी की इस महारैली के जवाब में कई जगहों पर रैली करने की योजना बनायी है। ऐसी खबरें हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जल्द ही पश्चिम बंगाल में एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। मंगलवार की रैली के बाद अमित शाह बंगाल में झारग्राम और बीरभूम के सूरी जिले में भी दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।