कोरोना वायरस महामारी  के बीच हिमाचल प्रदेश में शुरू हुए विधानसभा सत्र के दौरान स्पीकर ने कुछ ऐसा कहा कि वहां मौजूद विधायक हंस पड़े। दरअसल, सत्र के दौरान विधानसभा स्पीकर विपिन सिंह परमार ने विधायकों से कोरोना वायरस से बचने के लिए जारी प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने कहा कि चिल्लाकर बोलने से भी कोरोना फैल सकता है। उनके इस तर्क पर विधानसभा में मौजूद विधायक हंसने लगे।

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन स्पीकर ने कहा कि कोरोना से बचने के लिेए जारी एहतियात में कहा गया है कि चिल्लाकर बोलने से भी कोरोना वायरस फैल सकता है। इस पर वहां मौजूद लोग हंसने लगे। इतना ही नहीं इसके बाद कई विधायकों ने विरोध में चिल्लाकर बोला भी। सत्र के दौरान विधायकों ने बीजेपी विधायक परमजीत सिंह का स्वागत किया जो हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए थे। उपचार के बाद वह ठीक होकर विधानसभा सत्र में शामिल होने पहुंचे। राज्य के उर्जा मंत्री  सुखराम चौधरी भी सत्र में शामिल हुए। वह भी हाल ही में कोरोना वायरस से रिकवर हुए हैं।

6 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मौजूदा समय में महेंद्र सिंह ठाकुर, रीता देवी, और कांग्रेस विधायक लखविंदर सिंह राना कोरोना संक्रमित हैं। सत्र से पहले स्पीकर ने विधायकों से अपील की थी कि अगर किसी को कोरोना के लक्षण नजर आ रहे हैं तो वह खुद को क्वारंटीन रखे , संसद के सत्र में शामिल होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने विधायकों से खुद की थर्मल स्क्रीनिंग की भी बात कही।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या 7703  हो गई है। राज्य में 2267 सक्रिय मामले हैं। अबतक कोरोना से 5366 उबर गए हैं। सूबे में कोरोना से 57 लोगों की मौत हो चुकी है।