देश में कोरोना वायरस का प्रकोप कुछ कम हुआ है। इसको ध्यान में रखते हुए देश के कई राज्यों ने पाबंदियों में ढील देने की घोषणा की है। वहीं कुछ राज्यों ने लॉकडाउन और बढ़ा दिया है। राजधानी दिल्ली ने और ढील देते हुए सोमवार से सभी सार्वजनिक पार्क, उद्यान, गोल्फ क्लबों को खोलने की अनुमति दे दी है। वहीं तमिलनाडु और उत्तराखंड ने लॉकडाउन बढ़ा दिया है।
दिल्ली में सोमवार से बार, सार्वजनिक पार्क और उद्यानों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने रविवार को एक आदेश में कहा कि बार अगले हफ्ते दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खुल सकेंगे। रेस्तरां तथा बार के मालिकों को कोविड सुरक्षा संबंधी उपायों और सभी आधिकारिक दिशा-निर्देशों और नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।
डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा कि सार्वजनिक पार्क, उद्यान तथा गोल्फ क्लब फिर से खोले जाएंगे और खुले स्थानों पर योग को भी अनुमति दी जाएगी। इसमें कहा गया है कि जिन गतिविधियों और सेवाओं पर पाबंदी है, उनमें सिनेमाघर, जिम, स्पा शामिल हैं जो 28 जून सुबह पांच बजे तक के लिए बंद रहेंगे।
वहीं तमिलनाडु सरकार ने राज्य में एक बार फिर से लॉकडाउन को 28 जून तक के लिए और बढ़ा दिया है। राज्य में जरूरी सरकारी सेवा कार्यालय 100 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम कर सकते हैं, जबकि अन्य सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ ही काम कर सकते हैं। इसके अलावा बिजली के सामान बेचने वाली दुकानें, हार्डवेयर स्टोर, वाहन आउटलेट, स्टेशनरी स्टोर, वाहन यांत्रिक दुकानें, जूते की दुकान, घरेलू उपकरण स्टोर और स्मार्टफोन की दुकानें सुबह 9 से शाम 5 बजे तक काम कर सकती हैं।
रेस्टोरेंट और छोटे भोजनालय सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक डिलीवरी और टेक-अवे दे सकते हैं। चेन्नई में यात्रियों की 50 प्रतिशत की सीमा के साथ मेट्रो सेवाओं को शुरू किए जाने की इजाजत दी गई है। स्टैंडअलोन किराना स्टोर और सब्जी बाजार सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक खुल सकते हैं।
बता दें भारत में 81 दिन बाद कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 60,000 से कम दर्ज किए गए जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,98,81,965 हो गयी है। इसके साथ ही अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 7,29,243 रह गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आकंड़ों के अनुसार, एक दिन में संक्रमण के 58,419 नए मामले सामने आए हैं। इस अधि में महामारी से 1,576 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,86,713 हो गयी है। मौत के नए मामले 63 दिन में सबसे कम हैं।