Coronavirus India HIGHLIGHTS: भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर अब स्थिर होती दिख रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1 लाख 86 हजार 364 नए मामले सामने आए। यह 45 दिन में कोरोना का सबसे कम आंकड़ा है। हालांकि, मौतों की संख्या में अभी भी कोई खास कमी नहीं आई है। पिछले एक दिन में 3660 नई मौतें हुई हैं। फिलहाल देश में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 23.43 लाख के ऊपर है।

दूसरी तरफ दिल्ली में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से बड़ी संख्या में मरीजों के मारे जाने की खबरें आई थीं। अब केजरीवाल सरकार ने इस लापरवाही के चलते जान गंवाने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपए तक देने का फैसला किया है। इसके लिए आप सरकार एक पैनल का गठन करेगी, जो हर मामले को देखने के बाद मुआवजे को लेकर फैसला देगा।

इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में गुरुवार को एक 12 साल के बच्चे ने याचिका दायर की। याचिका में मांग की गई है कि सरकार 12 से 17 साल की आयु के बच्चों को टीका लगाए। साथ ही ऐसे माता-पिता का टीकाकरण भी किया जाए जिनके बच्चों की आयु 12-17 साल के बीच है। इसके अलावा आज दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों खासतौर से 18-44 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 रोधी टीकों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश देने का अनुरोध वाली याचिका पर गुरुवार को केंद्र तथा दिल्ली सरकार से जवाब मांगा। याचिका में उठाया गया एक और मुद्दा यह था कि कोविन पोर्टल किसी व्यक्ति को केवल 2-3 दिन पहले टीकाकरण की तारीख बुकिंग करने की अनुमति देता है और इसलिए एक बार स्लॉट खुलने पर बुक करने में इसका खेल बन जाता है कि किसकी उंगली सबसे तेज चलती है।

Live Blog

Highlights

    11:55 (IST)28 May 2021
    अरुणाचल प्रदेश: सीएम खांडू ने मदद के लिए मोदी-हर्षवर्धन को दिया धन्यवाद

    अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीटकर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को कोरोना की लड़ाई में निरंतर सहायता करने के लिए धन्यवाद दिया है। 

    11:15 (IST)28 May 2021
    मध्य प्रदेशः कोरोना पर जागरुकता फैलाने को होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से मिले मंत्री

    मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल कलेक्टर और अन्य अधिकारियों के साथ साइकिल पर सवार होकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया और इस दौरान होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज़ों से भी मिले। उन्होंने कहा कि अनलॉक करने के लिए हम सब ये कर रहे हैं और हमारा सभी से अनुरोध है कि हम सब मिलकर ये सुनिश्चित करें कि भोपाल को यदि अनलॉक करना है तो हमें पॉजिटिविटी रेट को कम करना होगा। बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान पहले ही 1 जून से राज्य को खोलने की बात कह चुके हैं। 

    10:42 (IST)28 May 2021
    दिल्ली में ब्लैक फंगस के 153 केस, उपराज्यपाल ने जारी किया नियम

    दिल्ली में ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) के 153 नए केस सामने आए हैं। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने महामारी एक्ट के तहत एक रेगुलेशन जारी किया है, जिसके तहत ब्लैक फंगस के केस की रिपोर्ट करना जरूरी है। इससे पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया था कि दिल्ली में अब तक ब्लैक फंगस के 620 केस सामने आ चुके हैं। दूसरी तरफ उत्तरप्रदेश का मेरठ भी मरीजों में इस बीमारी से बुरी तरह प्रभावित है। जिले में ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) के 147 केस दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से 11 नए हैं। ब्लैक फंगस के 88 मरीजों का इलाज जारी है।

    09:54 (IST)28 May 2021
    देश के 19 राज्यों में अभी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां

    देश के 19 राज्यों में फिलहाल पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हैं। इनमें हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी शामिल हैं। यहां पिछले लॉकडाउन जैसे ही कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। हालांकि, कुछ राज्यों ने जल्द ही लॉकडाउन की स्थिति से बाहर निकलने का भी ऐलान कर दिया है। 

    09:25 (IST)28 May 2021
    कोविड टीका: पंजाब ने 18-44 साल के समूह की प्राथमिकता सूची का किया विस्तार

    कोरोना वायरस टीके की कमी के बीच पंजाब सरकार ने गुरुवार को 18-44 साल के उम्रवर्ग की टीकाकरण प्राथमिकता सूची का विस्तार किया। एक सरकारी बयान के अनुसार यह एक जून से प्रभावी होगा। नयी प्राथमिकता सूची में आतिथ्य क्षेत्र के लोग, दुकानदार एवं उनके कर्मी, औद्योगिक कर्मी, रेहड़ी-पटरी पर चीजें बेचने वाले, घरों तक सामान पहुंचाने वाले, कैब चालक, संचालक, स्थानीय निकायों के सदस्य शामिल हैं। यहां कोरोना वायरस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि अबतक निर्माण श्रमिकों, अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के परिवारों की वर्तमान टीकाकरण प्राथमिक सूची के 4.3 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

    08:55 (IST)28 May 2021
    यूपीः डॉक्टर ने मास्क लगाकर आने को कहा तो गोली चलाकर बदसलूकी करने लगे उपद्रवी

    कोरोना वायरस के मद्देनजर मास्क पहन कर क्लीनिक में प्रवेश के लिए कहने पर ग्रेटर नोएडा में दो लोगों ने एक डॉक्टर और उसके कर्मचारी के साथ बदसलूकी की और हवा में गोलियां चलायीं। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है।अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) विशाल पांडे ने बताया कि यह घटना जारछा थाना अंतर्गत इलाके में गुरुवार सुबह हुई। फूलपुर गांव का निवासी परमीत डॉक्टर से दिखाने के लिए आया था और मास्क लगाने के लिए कहने पर उसने बदसलूकी की। 

    08:27 (IST)28 May 2021
    ब्रिटेन: कोरोना से लड़ाई में भारत को मदद देगा लंदन का नगर निगम

    कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद करते हुए लंदन शहर नगर निगम ने 25 हजार पाउंड (करीब 25 लाख रुपये) का दान देने का ऐलान किया और अन्य संस्थानों से भी मदद की अपील की। लंदन शहर नगर निगम ने यह मदद कोरोना वायरस पर बनी आपदा आपात समिति (डीईसी) की अपील पर की है जो भारत को चिकित्सा आपूर्ति, इलाज सुविधा और रणनीतिक मदद पहुंचा रही है। लंदन शहर नगर निगम की वित्त मामलों की समिति के अध्यक्ष जेमी इंघाम क्लार्क ने कहा,‘‘ शहर के भारत के साथ लंबे और मजबूत संबंध है और उस देश की स्थिति बहुत चिंताजनक है। महामारी की वजह से वहां के लोगों को अति आवश्यक चिकित्सा सुविधा पहुंचाने की गंभीर कोशिश करने की जरूरत है।’’

    07:59 (IST)28 May 2021
    कोरोना काल में राहत पहुंचाते नजर नहीं आ रहे भाजपा-संघ के कार्यकर्ता: अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना काल में लोगों को राहत पहुंचाने के काम में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नदारद होने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को दावा किया कि उनकी पार्टी ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में लोगों को राहत पहुंचा रही है। अखिलेश ने यहां एक बयान में कहा ''कोरोना काल में भी भाजपा भ्रम क्यों फैलाना चाहती है? पूरे प्रदेश में भाजपा और संघ के कार्यकर्ता नदारद हैं, कहीं कोई राहत कार्य करते नहीं दिखते। मगर समाजवादी पार्टी संगठन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरे प्रदेश में मानवीय कार्य करने में सक्रिय है।''

    07:31 (IST)28 May 2021
    मध्य प्रदेशः कोरोना के मामले अब दो हजार से भी कम, 70 लोगों की मौत

    मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1,977 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,73,855 हो गयी। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से 70 और व्यक्तियों की मौत हो गई। राज्य में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,828 हो गयी है। यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 के 577 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 409 एवं जबलपुर में 99 नये मामले आये।

    06:29 (IST)28 May 2021
    भारत ने अपनी जरूरतों के बावजूद दवाओं की आपूर्ति 123 साझेदार देशों को सुनिश्चित की: हर्षवर्धन

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत ने कोविड-19 महामारी के बीच अपनी जरूरतों के बावजूद 123 साझेदार देशों को दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित की और संक्रमण से निपटने के लिए ‘‘नैदानिकी, चिकित्सा विज्ञान और टीके’’ विकसित करने के वैश्विक प्रयासों में भी सक्रिय रहा है।

    06:15 (IST)28 May 2021
    सरकार फाइजर के क्षतिपूर्ति से संरक्षण के अनुरोध की पड़ताल कर रही है: पॉल

    नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार क्षतिपूर्ति से संरक्षण के फाइजर के अनुरोध की जांच पड़ताल कर रही है और लोगों के व्यापक हित और गुणदोष के आधार पर फैसला करेगी। पॉल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हां, हम फाइजर के साथ बातचीत कर रहे हैं और उन्होंने आने वाले महीनों में एक निश्चित मात्रा में टीके की उपलब्धता का संकेत दिया है, संभवत: जुलाई की शुरुआत से।’’ 

    05:52 (IST)28 May 2021
    बिहार में कोविड-19 के 2568 नए मामले, 98 लोगों की मौत

    बिहार में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2568 नए मामले आए तथा 98 और मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 98 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढकर 4943 हो गयी। विभाग के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 7,00,897 हो गयी है। इनमें से 6,67,507 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर 5015 मरीज स्वस्थ हो गए। संक्रमण के सबसे ज्यादा 369 मामले पटना से आए हैं।

    04:36 (IST)28 May 2021
    झारखंड में कोविड-19 के 977 मामले, 19 लोगों की मौत

    झारखंड में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 977 नए मामले आए तथा 19 और लोगों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमण से अब तक 4910 लोगों की मौत हुई है और संक्रमितों की कुल संख्या 3,34,035 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि पिछले चौबीस घंटों में सिर्फ दो जिलों रांची और पूर्वी सिंहभूम में ही 100 से अधिक मामले आए।

    04:06 (IST)28 May 2021
    सरकार फाइजर के क्षतिपूर्ति से संरक्षण के अनुरोध की कर रही है पड़ताल: पॉल

    नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार क्षतिपूर्ति से संरक्षण के फाइजर के अनुरोध की जांच पड़ताल कर रही है और लोगों के व्यापक हित और गुणदोष के आधार पर फैसला करेगी।

    03:25 (IST)28 May 2021
    बुजुर्गों, दिव्यांगों को घरों के पास टीका लगाने के संबंध में सरकार ने दिशानिर्देश जारी किये

    केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को घरों के पास टीकाकरण के संबंध में दिशानिर्देश जारी किये जिससे बुजुर्ग लोगों और दिव्यांगों को कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए टीका लगवाने में आसानी होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ‘घर के पास कोविड टीकाकरण केंद्र’ दिशानिर्देशों में कहा कि ऐसे केंद्रों पर वे लोग टीका लगवा सकेंगे जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है और जिन्होंने कोई खुराक नहीं ली है या पहली खुराक ही ली है। इनके अलावा 60 साल से कम उम्र के शारीरिक या मानसिक रूप से दिव्यांग लोगों को भी यह लाभ मिलेगा। मंत्रालय ने इस संबंध में तकनीकी विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों को स्वीकार किया है।

    02:57 (IST)28 May 2021
    बिहार में कोविड-19 के 2568 नए मामले, 98 लोगों की मौत

    बिहार में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2568 नए मामले आए तथा 98 और मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 98 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढकर 4943 हो गयी। विभाग के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 7,00,897 हो गयी है। इनमें से 6,67,507 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर 5015 मरीज स्वस्थ हो गए। संक्रमण के सबसे ज्यादा 369 मामले पटना से आए हैं।

    01:55 (IST)28 May 2021
    बेड रोकने से जुड़े घोटाले में दो गिरफ्तार

    बेंगलुरू में अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए निर्धारित बेड रोकने से जुड़े घोटाले में दो और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि यश्वनाथ एवं वरूण नामक दो और व्यक्ति गिरफ्तार किये गये हैं तथा इस मामले में अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

    21:58 (IST)27 May 2021
    हारवर्ड के मेडिकल प्रोफेसर ने दिया स्वामी रामदेव के सवालों का जवाब

    बाबा रामदेव ने आईएमए को लिखे पत्र में 25 बीमारियों के नाम लिख कर पूछा था कि क्या एलोपैथी के पास इन रोगों का इलाज है। आईएमए ने तो नहीं लेकिन एक डॉक्टर ने इस सवाल का जवाब दिया है। डॉक्टर का नाम है विक्रम पटेल। वे हारवर्ड मेडिकल स्कूल में (पेरिशिंग स्क्वॉयर) प्रोफेसर हैं और प्रसिद्ध लांसेट पत्रिका की भारत से जुड़ी एक संस्था के सदस्य भी हैं। इस चिकित्सा विज्ञानी ने रामदेव द्वारा उल्लिखित ब्लोटिंग एम्नीज़िया नाम की बीमारी पर भी जवाब दिया है।

    21:57 (IST)27 May 2021
    दिल्लीः 12 साल के बच्चे की HC से गुहार, 17 तक के किशोरों को तत्काल लगाई जाए वैक्सीन

    दिल्ली हाईकोर्ट में आज एक 12 साल के बच्चे ने याचिका दायर की।याचिका में मांग की गई है कि सरकार 12 से 17 साल की आयु के बच्चों को टीका लगाए। साथ ही ऐसे माता-पिता का टीकाकरण भी किया जाए जिनके बच्चों की आयु 12-17 साल के बीच है। 

    20:47 (IST)27 May 2021
    आईआईटी मंडी में शोधकर्ताओं ने कोविड-19 वायरस में प्रोटीन की संरचना का पता लगाया

    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी में शोधकर्ताओं ने कोविड-19 के वायरस में एक महत्वपूर्ण प्रोटीन की संरचना के एक हिस्से का पता लगाया है। इससे वायरस के प्रसार, बीमारी की गंभीरता को समझने और एंटीवायरल उपचार पद्धति के विकास में मदद मिल सकती है। ‘करेंट रिसर्च इन वायरोलॉजिकल साइंस’ में यह अध्ययन प्रकाशित हुआ है। शोधकर्ताओं के मुताबिक कोविड-19 का मौजूदा उपचार केवल लक्षणों के आधार पर होता है जबकि शरीर अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली के जरिए संक्रमण से लड़ता रहता है। अब तक ऐसी कोई एंटीवायरल दवा की पुष्टि नहीं हो पायी है जो कि वायरस के प्रसार को रोके।

    19:34 (IST)27 May 2021
    अदालत ने ब्लैक फंगस के इलाज के लिए दवा के सीमा शुल्क मुक्त आयात की अनुमति दी

    दिल्ली उच्च न्यायालय ने ब्लैक फंगस के मरीजों, मुख्य रूप से कोविड-19 से स्वस्थ होने के बाद इससे प्रभावित होने वाले मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा एम्फोटेरिसिन बी के सीमा शुल्क मुक्त आयात की बृहस्पतिवार को अनुमति प्रदान कर दी। अदालत ने दवा पर सीमा शुल्क में छूट के बारे में केन्द्र का अंतिम फैसला होने तक आयातकों द्वारा अनुबंध पत्र प्रस्तुत करने पर यह राहत देने का निर्देश दिया है। अदालत ने कहा कि दवा की मांग और आपूर्ति में अंतर हर घंटे बढ़ता जा रहा है और ‘‘ युद्ध स्तर’ पर केंद्र द्वारा कदम उठाने की जरूरत है।’’ 
         

    18:34 (IST)27 May 2021
    कोरोना काल में राहत पहुंचाते नजर नहीं आ रहे भाजपा और संघ के कार्यकर्ता : अखिलेश

    समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना काल में लोगों को राहत पहुंचाने के काम में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नदारद होने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को दावा किया कि उनकी पार्टी ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में लोगों को राहत पहुंचा रही है।

    17:52 (IST)27 May 2021
    पश्चिम बंगाल में कोविड-19 संबंधी पाबंदी 15 जून तक बढ़ाई गई : ममता बनर्जी

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए लागू पाबंदियों की मियाद 15 जून तक बढ़ाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि पाबंदियों की वजह से महामारी के हालात को थोड़ा बेहतर बनाने में मदद मिली है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि के मद्देनजर 16 मई से 15 दिनों तक पांबदी लगाने की घोषणा की थी। सरकार ने पूर्व में घोषित पांबदी की मियाद खत्म होने से तीन पहले ही इसे 15 दिन और बढ़ाने की घोषणा कर दी है। 

    16:40 (IST)27 May 2021
    ट्वीट की जगह राहुल कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों से कोरोना के मृतक आंकड़ों पर बात करे: भाजपा

    कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौतों को लेकर सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाने के लिए भाजपा ने बृहस्पतिवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया और उन्हें विपक्ष शासित महाराष्ट्र में महामारी से हुई मौतों की ओर ध्यान दिलाया तथा कहा कि वह जानते कुछ नहीं हैं लेकिन हर विषय पर बोलते हैं।

    15:46 (IST)27 May 2021
    कोविड मरीजों के लिए बेड रोकने के मामले में दो और गिरफ्तार

    बेंगलुरू में अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए निर्धारित बेड रोकने से जुड़े घोटाले में दो और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि यश्वनाथ एवं वरूण नामक दो और व्यक्ति गिरफ्तार किये गये हैं तथा इस मामले में अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

    14:38 (IST)27 May 2021
    राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री बोले, वैक्सीन के लिए जाएंगे सुप्रीम कोर्ट


    आज हमारे पास वैक्सीन नहीं है इसलिए वैक्सीनेशन रोक दिया है। कोवैक्सीन और कोविशील्ड 150 रुपये में भारत सरकार को दी जा रही है वो राज्यों को 300-400 में क्यों मिल रही है। देश में एक कीमत रहनी चाहिए। ग्लोबल टेंडर से खरीदें तो कीमत 4 गुनी और हो जाएगी। हमारी सरकार ने फैसला किया है कि सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएं और वो भारत सरकार को दिशानिर्देश जारी करे कि आप ग्लोबल टेंडर करें खर्चा चाहे राज्य सरकारें देंगी:राजस्थान स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा

    14:37 (IST)27 May 2021
    छत्तीसगढ़ के सीएम बोले, जनजीवन सामान्य करने की कोशिश

    मैंने आज वैक्सीन की दूसरी डोज ली। जिन्होंने पहला डोज ले लिया है वे दूसरी डोज़ अवश्य लें, उनके लिए वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। कोरोना 5% से कम हो चुका है। जनजीवन सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं। कोरोना के नियमों का पालन करना बहुत ज़रूरी है: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

    13:25 (IST)27 May 2021
    मंत्रालय ने बताया, कितने लोगों की हो चुकी है मौत

    मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 3,15,235 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 91,341, कर्नाटक में 26,929, दिल्ली में 23,695, तमिलनाडु में 21,815, उत्तर प्रदेश में 19,712, पश्चिम बंगाल में 14,827, पंजाब में 13,827 और छत्तीसगढ़ में 12,779 लोगों की मौत हुई।

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

    12:42 (IST)27 May 2021
    लद्दाख में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत, 235 नए मामले

    लद्दाख में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 181 हो गई। वहीं 235 और नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,045 हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि लेह और करगिल में एक-एक व्यक्ति की मौत संक्रमण से हुई है। उन्होंने बताया कि अभी तक लेह में संक्रमण से 132 और करगिल में 49 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। स्वास्थ्य बुलेटिन का हवाला देते हुए अधिकारियों ने बताया कि 235 नए मामलों में से 196 मामले लेह और 39 मामले करगिल में सामने आए। उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में 1,664 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जिनमें से लेह के 1,443 और करगिल के 221 लोग उपचाराधीन है। अधिकारियों ने बताया कि 130 लोगों के ठीक होने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 16,200 हो गई।

    12:10 (IST)27 May 2021
    महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 900 नए मामले, 46 और लोगों की मौत

    महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 900 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,12,567 हो गई। अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि ये नए मामले बुधवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि 46 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 9,009 हो गई। जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.76 प्रतिशत है। जिला प्रशासन ने संक्रमण मुक्त हुए लोगों और उपचाराधीन मरीजों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,08,123 हो गए हैं और मृतक संख्या 2,010 है।

    11:20 (IST)27 May 2021
    दिल्ली सरकार के पास कोविशील्ड टीके का बस 12 दिनों का भंडार है

    दिल्ली की केजरीवाल सरकार का कहना है कि 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के वास्ते दिल्ली सरकार के पास कोविशील्ड टीके का बस 12 दिनों का भंडार है। इससे पहले दिल्ली में 18+उम्र वाले लोगों का टीकाकरण रोक दिया गया है। ऑनलाइन जारी किए गए टीकाकरण बुलेटिन में उन्होंने यह भी कहा, ‘‘ कल केवल कुल 43,824 खुराक दी गयी जबकि हाल के समय तक रोजाना 1.25 या 1.4 लाख खुराक दी जाती रही हैं।’’ आप विधायक आतिशी ने कहा , ‘‘ 18-44 साल के आयुवर्ग के लिए हम पिछले कुछ दिनों तक रोजाना 80000 लोगों को टीका लगा रहे थे, लेकिन अब यह पूरी तरह रूक गया है, क्योंकि हमारे पास इस श्रेणी के लाभार्थियों के लिए टीके नहीं हैं।’’

    10:17 (IST)27 May 2021
    उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 3371 नए मामले, 196 लोगों की मौत

    उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 3371 नए मामले आए हैं तथा 196 और मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 196 और मरीजों की मौते होने से मृतक संख्या 19,712 हो गयी है। इसी तरह 3,371 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,80,684 हो गयी है।  पिछले 24 घंटों में कुशीनगर में 18, वाराणसी में 14, झांसी में 12, लखनऊ में 11, कानपुर और मेरठ में दस दस रोगियों की मौत हुई है।  प्रदेश में कोविड संक्रमण के नये मामलों में गाजियाबाद में 228, मेरठ 212, तथा गोरखपुर में 162 मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 10,540 रोगी स्वस्थ हो गए। इस तरह प्रदेश में अब तक ठीक होने वाले रोगियों की संख्या अब 15,98,701 पहुंच गयी हैं। प्रदेश में 62,271 उपचाराधीन मरीज हैं।
        

    09:52 (IST)27 May 2021
    महाराष्ट्र में कोविड-19 के 24,752 नए मामले आए, 453 मौतें हुईं; 23,065 लोग ठीक हुए

    महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 24,752 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 56,50,907 हो गए, जबकि संक्रमण से 453 और मौतें होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 91,341 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि दिन में 23,065 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 52,41,833 हो गई। महाराष्ट्र में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,15,042 है।  विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड​​​​-19 मरीजों के ठीक होने की दर 92.76 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.62 प्रतिशत है।  पिछले 24 घंटों में 2,83,394 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की गई, जिससे राज्य में अब तक जांचे गए नमूनों की संख्या बढ़कर 3,38,24,959 हो गई है।  विभाग ने बताया कि मुंबई में कोविड​​​​-19 के 1,352 नए मामले आए और 34 मौतें हुईं, जिससे महानगर में संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 7,00,340 हो गई और मरने वालों की संख्या 14,684 हो गई।

    08:51 (IST)27 May 2021
    छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 2829 नए मामले, 56 लोगों की मौत

    छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 2829 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 9,59,544 हो गई। राज्य में बुधवार को 997 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 4100 लोगों ने गृह पृथक-वास का समय पूर्ण किया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 56 और मरीजों की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर जिले से 102, दुर्ग से 62, राजनांदगांव से 32, बालोद से 92, बेमेतरा से 26, कबीरधाम से 48, मामले आए। दंतेवाड़ा से 54, सुकमा से 28, कांकेर से 38, नारायणपुर से 13, बीजापुर से 24 तथा बाकी मामले अन्य जिलों से आए हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में कुल 8,93,285 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, जबकि 53,480 मरीज उपचाराधीन हैं। संक्रमण से अब तक 12,779 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,55,405 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3082 लोगों की मौत हो चुकी है।

    08:22 (IST)27 May 2021
    कर्नाटक में कोविड-19 के 26,811 नये मामले, 530 और मरीजों की मौत


    कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 26,811 नये मामले सामने आए जबकि 530 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 24,99,784 और मृतक संख्या बढ़कर 26,929 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग ने बताया कि दिन में 40,741 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। विभाग के अनुसार आज भी ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कोविड-19 के नये मामलों से अधिक थी। बुधवार को सामने आए कोविड-19 के नये मामलों में से 6,433 बेंगलुरु शहर के थे। वहीं शहर में 18,342 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जबकि 285 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि 26 मई की शाम तक राज्य में सामने आये कोविड-19 के कुल 24,99,784 मामलों में 26,929 मौत के मामले और ठीक हो चुके 20,62,910 मरीज शामिल हैं। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,09,924 है।