उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है। राज्य में पिछले चौबीस घंटों 323 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। अब प्रदेश में मामलों की कुल संख्या 4926 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 135 है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी।
Cyclone Amphan, Weather Forecast Today LIVE Updates
वहीं देश में कोविड-19 के मामलों में एक दिन के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश में पिछले चौबीस घंटों में 5,611 नए केस सामने आए हैं। ये अब तक की सबसे बड़ी बढ़त है। इस बीच 140 लोगों की मौत हुई है। देश में अब कोरोना वायरस के 1,06,750 मामले हैं, इसमें 61,149 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा कोरोना से कुल 3,303 लोगों की जान जा चुकी है।।
Lockdown 4.0 Guidelines State-wise LIVE Updates
Highlights
आगरा में बुधवार को कोरोना वायरस के सात नए मामले आने के साथ ही इस महमारी के रोगियों की संख्या अब 823 हो गयी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर में सात नए मामलों के साथ संक्रितम व्यक्तियों की कुल संख्या 823 तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि अब तक 640 लोग ठीक हो चुके हैं और 28 लोगों की मौत हो चुकी है। आगरा फोर्ट स्टेशन में तैनात आरपीएफ के एक सिपाही के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
कांग्रेस की बागी नेता एवं विधायक अदिति सिंह ने प्रवासी मजदूरों के लिए 1000 बसें चलाने की प्रियंका गांधी की पेशकश पर अपनी पार्टी पर हमला बोलते हुए बुधवार को कहा कि आपदा के समय ऐसी 'निम्न' सियासत की जरूरत नहीं है। अदिति ने राजस्थान के कोटा में फंसे उत्तर प्रदेश के बच्चों को वापस लाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही सराहना की। रायबरेली से विधायक अदिति ने टवीट कर कहा, ''आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत, एक हजार बसों की सूची भेजी, उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा, 297 कबाड़ बसें, 98 आटो रिक्शा व एबुंलेंस जैसी गाड़ियां, 68 वाहन बिना कागजात केआपदा के समय ऐसी 'निम्न' सियासत की क्या जरूरत : अदिति सिंह, ये कैसा क्रूर मजाक है, अगर बसें थीं तो राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र में क्यूं नहीं लगाई।''
जिले में बुधवार को कोरोना वायरस से आठ और व्यक्ति संक्रमित पाए गए जिससे यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 55 पहुंच गई। जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डाक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि बुधवार को प्रयागराज में आठ व्यक्ति नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसमें दो व्यक्ति गंगापार बहरिया के चकिया गांव के हैं। उन्होंने बताया कि इसी तरह कोरोना वायरस से संक्रमित चार व्यक्ति एक ही परिवार के सदस्य हैं और ये प्रतापपुर के थाना सराय ममरेज अंतर्गत पटवा गांव के निवासी हैं, जबकि कोरोना का एक मरीज धनुपुर के महाराजपुर और एक मरीज सराय ममरेज का है। सहाय ने बताया कि आज कोरोना से संक्रमित पाए गए सभी आठ व्यक्ति महाराष्ट्र से लौटे हैं। इस तरह से जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 55 पहुंच गई है।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में चार और प्रवासी मजदूर कोविड-19 से संक्रमित पाये गए जिससे जिले में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बुधवार को बढ़कर आठ हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। अतिरिक्त जिलाधिकारी आलोक कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें 83 नमूनों की जांच रिपोर्ट मिली थी जिसमें चार व्यक्तियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई और बाकी की रिपोर्ट निगेटिव आयी। उन्होंने कहा कि ये सभी चार व्यक्ति प्रवासी मजदूर हैं जो महाराष्ट्र से आये थे। तीन व्यक्ति बुढाना में एक पृथक केंद्र में पृथक-वास में रखे गए थे जबकि एक व्यक्ति जिले के चरथावाल में एक केंद्र में था।
कांग्रेस की तरफ से लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पर छोड़ने के लिए भेजी गईं 200 से ज्यादा बसों को नोएडा पुलिस ने डीएनडी पुल पर रोक लिया। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला इन बसों को लेकर डीएनडी के रास्ते नोएडा में प्रवेश करना चाह रहे थे, लेकिन डीएनडी पुल पर भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने इन बसों को रोक लिया। पुलिस के अनुसार इन बसों का उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने के लिए वैध पास नहीं था। अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि कांग्रेस द्वारा भेजी गई बसों का ब्योरा नोट किया गया है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार कोरोना संकट के साथ मजदूरों की घर पहुंचने की व्याकुलता को भी अपने राजनीतिक स्वार्थ साधन के लिए इस्तेमाल करने में संकोच नहीं कर रही है । अखिलेश ने एक बयान में कहा, ''प्रदेश में दिन-रात श्रमिकों की दुर्दशा की दर्दनाक कहानी सुनकर दिल दहल जाता है । रोज ही वे दुर्घटनाओं के शिकार होकर जानें गंवा रहे हैं । इस सबसे उदासीन भाजपा सरकार ने सभी मानवीय मूल्यों को रौंद दिया है ।''
उत्तर प्रदेश में प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस द्वारा मंगवाई गईं लगभग 400 बसें बुधवार को वापस लौटनी शुरू हो गयीं। ये बस भरतपुर जिले में राजस्थान-उत्तर प्रदेश सीमा पर खड़ी थीं। चिकसाना के थानाधिकारी श्रवण पाठक ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की अनुमति नहीं मिलने के कारण बसें अब वापस जा रही हैं। दोनों राज्यों की सीमा के पास उंचा नगला में करीब 400 बस पिछले दो दिन से खड़ी थीं। लॉकडाउन के कारण उत्तर प्रदेश में पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक भेजने के लिए लिए इन बसों का इंतजाम कांग्रेस पार्टी की तरफ से किया गया था, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने बसों को सीमा में घुसने की अनुमति प्रदान नहीं की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में कुल बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 75 हजार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार के नवीनतम दिशा-निर्देशों के क्रम में लॉकडाउन की अवधि में अनुमन्य गतिविधियों का दायरा बढ़ा है। इसके दृष्टिगत भौतिक दूरी का कड़ाई से पालन कराने तथा भीड़ को एकत्र न होने देने के लिए पुलिस द्वारा प्रभावी गश्त की जाए। पुलिस द्वारा बाजार आदि में नियमित तौर पर पैदल गश्त की जाए। ग्रामीण इलाकों में भी सघन गश्त की जाए। हाई-वे, एक्सप्रेस-वे पर पीआरवी-112 के माध्यम से गश्त का कार्य किया जाए।
उत्तर प्रदेश में अब कोरोना सक्रिय मामले 1955 हो गए हैं। अब तक 2918 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 269 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना से अब तक 123 लोगों की मौत हुई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि प्रवासी कामगारों की सम्मानजनक और सुरक्षित वापसी के लिए केन्द्र एवं उप्र सरकार ने निःशुल्क ट्रेन तथा बस सेवा की व्यवस्था की है। प्रवासी कामगार स्वयं के और परिवार के हितों को ध्यान में रखते हुए पैदल अथवा अवैध एवं असुरक्षित वाहनों से यात्रा न करें। उन्होंने सीमा क्षेत्र के साथ-साथ टोल प्लाजा एक्सप्रेस-वे तथा प्रमुख चौराहों पर भी प्रवासी श्रमिकों के लिए भोजन एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि आज तक कुल 838 श्रमिक ट्रेनें उत्तर प्रदेश में आ चुकी हैं या शाम तक आ जाएंगी। 206 और ट्रेनों को अनुमति दे दी गई है जो अगले 48 घंटों में आ जाएंगी। अभी तक कुल 1,044 ट्रेनों की व्यवस्था की गई है:
कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को श्रमिकों के लिए मुहैया कराई जा रही बसों को लेकर ‘सस्ती राजनीति’ छोड़कर इन्हें चलाने की अनुमति देनी चाहिए। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं सह-प्रभारी (उप्र) रोहित चौधरी ने यह भी कहा कि पिछले तीन दिनों से एक हजार बसों पर पार्टी कुल 4.60 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार से अनुमति नहीं मिलने के कारण एक भी श्रमिक को इनसे मदद नहीं की जा सकी। चौधरी ने एक बयान में कहा, ‘‘कांग्रेस श्रमिकों की मदद के लिए प्रयास कर रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश की सरकार सस्ती राजनीति कर रही है। उसे सस्ती राजनीति छोड़कर बसों को चलाने की अनुमति प्रदान करनी चाहिए।’’
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बुधवार को आरोप लगाया कि इस कठिन समय में कांग्रेस जिस तरह की राजनीति कर रही है, ऐसा कभी किसी बड़े राजनीतिक दल ने नहीं किया। लोकभवन में पत्रकारों से बात करते हुये शर्मा ने कहा, ‘'कांग्रेस पार्टी के पास कोई बसें नहीं हैं। यह सारी बसें राजस्थान सरकार की हैं, जब कांग्रेस द्वारा दी गयी बसों की सूची का विश्लेषण किया गया तो पाया गया कि करीब 260 बसें फर्जी हैं। ऐसे कठिन समय में किसी भी बड़े राजनीतिक दल ने ऐसी राजनीति नही की।
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने के नाम पर भाजपा और कांग्रेस द्वारा जिस प्रकार से घिनौनी राजनीति की जा रही है यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को श्रमिकों का टिकट लेकर ट्रेनों से इन्हें इनके घर भेजने में मदद करनी चाहिये। यह ज्यादा उचित और सही होगा। बुधवार को उन्होंने बस मामले पर चार ट्वीट किए। पहले ट्वीट में मायावती ने कहा, ''पिछले कई दिन से प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने के नाम पर खासकर भाजपा व कांग्रेस द्वारा जिस प्रकार से घिनौनी राजनीति की जा रही है यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण है। कहीं ऐसा तो नहीं कि ये पार्टियाँ आपसी मिलीभगत से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करके इनकी त्रासदी से ध्यान हटा रही हैं?''
बीते 24 घंटे में जिन 140 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 76 महाराष्ट्र में, 25 गुजरात में, छह-छह मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में, पांच-पांच राजस्थान और उत्तर प्रदेश में, तीन-तीन तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में, दो-दो आंध्र प्रदेश, असम, जम्मू-कश्मीर में और एक-एक व्यक्ति की मौत ओडिशा तथा पंजाब में हुई है।
लॉकडाउन-4 के लिए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने बुधवार (20 मई, 2020) को अपने दिशा-निर्देश जारी किर दिए और यहां के बाजारों को ऑड-इवन के आधार पर खोलने की सहमति बन रही है जिनमें केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। जिला प्रशासन, वाणिज्यकर व श्रम विभाग के अधिकारी तथा व्यापारी संगठनों के बीच बुधवार को इस संबंध में बैठक हो रही है जिसमें बाजारों को खोलने के संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। यहां क्लिक कर पढ़े पूरी खबर
कोरोना से प्रभावित होने वाले राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है, जहां बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2100 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 37158 तक पहुंच गई है। वहीं मुंबई में 1411 नए मामलों की पुष्टि हुई और 43 लोगों की जान चली गई। मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 22,563 तक पहुंच गया है और अब तक 800 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
ICMR ने बताया कि भारत में पिछले 24 घंटों में 1,08,121 नमूनों का परीक्षण किया गया। आज सुबह 9 बजे तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 25,12,388 है।
फतेहपुर जिले के थरियांव थाने में जब्त कर खड़ा किये गए एक ट्रक से नार्कोटिक्स विभाग की टीम ने 60 किलोग्राम अफीम और बरामद की है। इसी ट्रक से शनिवार की रात 31 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया था। थरियांव थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद कुमार ने बुधवार को बताया, "शनिवार की रात हसवा पुलिस चौकी के पास नार्कोटिक्स विभाग के निरीक्षक पंकज कुमार ने ट्रक से 31 किलोग्राम अफीम बरामद की थी। इस मामले में हरियाणा निवासी चालक हर्षदीप सिंह, खलासी प्रीतपाल सिंह और झारखंड निवासी एक तस्कर शोमीदास को पकड़ा था। इन तीनों ने बरामद अफीम झारखंड निवासी तस्कर मनोज कुमार डांगी की बताई थी, लेकिन ट्रक में 60 किलोग्राम अफीम और छिपाए जाने का खुलासा नहीं किया था।" यह जब्त ट्रक शनिवार से थाने में खड़ा था। उन्होंने बताया कि डांगी को झारखंड से पकड़ कर लाया गया। उसकी निशानदेही पर मंगलवार की शाम नार्कोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने ट्रक की चेचिस के पास पटरा बॉक्स में छिपा कर रखी गयी 60 किलोग्राम अफीम और बरामद की है।
कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार श्रमिकों को उनके गंतव्यों तक भेजने के लिए उसकी ओर से मुहैया कराई जा रही बसों को लेकर घटिया राजनीति कर रही है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंहवी ने यह भी कहा कि ये बसें बुधवार शाम पांच बजे तक राजस्थान से लगी उत्तर प्रदेश सीमा पर खड़ी रहेंगी और उत्तर प्रदेश सरकार को इन्हें जाने की अनुमति देनी चाहिए। उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘यह घटिया राजनीति की चरम सीमा है। अजय सिंह बिष्ट सरकार (योगी आदित्यनाथ सरकार) गोल-गोल घूमा रही है। इस राजनीति का औचित्य क्या है? हम सरकार के इस रुख की कड़ी निंदा करते हैं।’’ सिंह के मुताबिक मई के अंत की चिलचिलाती गर्मी के बीच और पैर में छाले लेकर श्रमिक चल रहे हैं, लेकिन बसों को रोका जा रहा है और सस्ती राजनीति की जा रही है।
प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश भेजने के लिए कांग्रेस द्वारा उपलब्ध कराई गई बसों को जिले में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलने के विरोध में धरने पर बैठे प्रदेश पार्टी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ महामारी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बबलू कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इनके खिलाफ धारा 188 और धारा 269 में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इन सभी के खिलाफ फतेहपुर सीकरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इटावा जिले के बकेवर कस्बे से इटावा की थोक सब्जी मंडी में खरीददारी करने आ रहे विक्रेताओं की पिकअप वैन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे छह लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुये मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि नगर के थाना फ्रैंडस कालोनी क्षेत्र के अन्तर्गत एनएच 2 राजमार्ग पर 19 मई की रात्रि करीब दस बजे बकेवर कस्बे से सब्जी विक्रेता पिकअप वैन में सवार होकर इटावा नई मण्डी में सब्जी खरीदने आए थे। लॉकडाउन के चलते मण्डी रात्रि दस बजे से सुबह चार बजे तक खुलती है। तभी हाइवे पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने पीछे से पिकअप वैन को टक्कर मार दी जिससे वैन उछलकर सड़क से नीचे जा गिरी। हादसे में वैन में सवार राजेश यादव, राजू पोरवाल, जगदीश कुशवाहा, जागेश्वर कुशवाहा, महेश कुशवाहा, बृजेश कुशवाहा की मौके पर मौत हो गई तथा एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने प्रवासी मजदूरों के लिए बस के प्रबंधन के दौरान गलत सूचना दी। दअसल, योगी सरकार ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जिन बसों के सूची दी थी इसमें कुछ ऑटो, दो पहिया गाड़ियां भी शामिल थीं।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन के कारण दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में फंसे 26 भारतीय वैज्ञानिक इस सप्ताह देश लौटेंगे। वे एक अभियान पर अंटार्कटिका गए थे और लॉकडाउन लगने के बाद तीन महीने पहले दक्षिण अफ्रीका में फंस गए। ये वैज्ञानिक उन तकरीबन 150 भारतीय नागरिकों में से हैं जो साउथ अफ्रीकन एयरवेज (एसएए) के विमान से लौटेंगे। यह विमान शुक्रवार को जोहानिसबर्ग से मुंबई और दिल्ली के लिए रवाना होगा। जोहानिसबर्ग में भारतीय महावाणिज्यदूत अंजू रंजन ने बताया कि विमान के लिए 1,000 से अधिक भारतीय नागरिकों ने पंजीकरण कराया है। दक्षिण अफ्रीका के गृह विभाग द्वारा तय किए गए मापदंड के आधार पर भारतीय मिशन इन यात्रियों की जांच करेगा। रंजन ने फेसबुक ब्रॉडकास्ट में कहा, ‘‘हमें जरूरतों के आधार पर प्राथमिकता वाले यात्रियों का चयन करना था।’’राजनयिक ने बताया कि बचे हुए लोगों को भारत सरकार के वंदे भारत अभियान के तहत एयर इंडिया के विमान से स्वदेश भेजा जा सकता है।
संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता छोटे लाल दिवाकर (50) और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया की बहजोई थाना क्षेत्र के शमशोई गांव में मनरेगा के तहत सड़क बन रही थी और उसे ले कर छोटे लाल दिवाकर और सविंदर के बीच विवाद हो गया और कहासुनी के बीच गोलियां चलीं जिसमें छोटे लाल दिवाकर (50) और उनके बेटे सुनील कुमार (28) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीम बनाई गई हैं। पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ‘छोटे लाल दिवाकर हमारी पार्टी के कर्मठ नेता थे, उन्हें पार्टी ने 2017 में चंदौसी विधानसभा से टिकट दिया था लेकिन यह सीट गठबन्धन में चली गई थी।’ उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘संभल में हमारे नेता की हत्या से यह बात साफ है की पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है और प्रदेश में विपक्षी पार्टी के लोगों ख़ासकर सपा कार्यकर्ताओं की खुले आम हत्याएं की जा रही हैं।’
यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने परिवहन विभाग के कार्यों की समीक्षा की। विभाग को सड़क सुरक्षा, मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने, प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाने,ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण करने के निर्देश दिए हैं। प्रवासी श्रमिकों को गंतव्य तक सुरक्षित एवं सकुशल पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को जनपद में अब तक के सर्वाधिक 14 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार जनपद वाराणसी में सोमवार देर रात और आज के कुल मिलाकर 59 नमूनों के परिणाम प्राप्त हुए। सोमवार देर रात के 3 एवं आज के 11 नमूनों के नतीजे संक्रमित मिले हैं। इस प्रकार जनपद में 14 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए है। उन्होंने बताया कि 14 नए मामलों में से तीन का संबंध पूर्व में कोरोना संक्रमित पाए गए स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के परिवार से है, जिसमें से एक 30 वर्षीय उनकी बहू एवं दो बेटे जिनकी उम्र 34 से 30 वर्ष हैं। इन सभी का संबंध जमाली पूरा थाना जैतपुरा हॉटस्पॉट से है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिल्हौर इलाके में मंगलवार रात प्रवासी श्रमिकों को ले जा रहे एक ट्रक की दूसरे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर में एक बच्चे की मौत हो गई तथा 12 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। बिल्हौर के पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि हरियाणा से करीब 45 मजदूरों को लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा एक ट्रक नानामऊ के पास सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही ट्रक पलट गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में 4 साल के एक लड़के की मौत हो गई, वहीं 12 मजदूर घायल हो गए। उनमें से 10 को हाथ या पैर में फ्रैक्चर हुआ है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जाती है।
उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को घर लौटने के लिये 1000 बसें उपलब्ध कराने की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की पेशकश पर उप्र सरकार और कांग्रेस पार्टी में जारी गतिरोध के बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ‘लल्लू’ ने मंगलवार को यहां योगी सरकार पर मजदूरों की सेवा में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया है। मथुरा में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘सरकार जानबूझ कर बसों के नंबरों में हेरफेर करके गुमराह कर रही है। हमने बसों के नंबर ही दिए हैं।’’ प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दो दिन पूर्व सभी बसें गोवर्धन से आगे डीग रोड पर राजस्थान सीमा से लौट गईं और अब हमारी बसें फतेहपुर सीकरी बॉर्डर पर तैयार हैं लेकिन आगरा जिला प्रशासन बसों को यहां से गुजरने ही नहीं दे रहा।
प्रवासी श्रमिकों के लिये बसों के संचालन को लेकर मंगलवार को कांग्रेस और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के बीच रस्साकशी और आरोप—प्रत्यारोप का दौर चरम पर पहुंच गया। कांग्रेस द्वारा सौंपी गयी 1000 बसों की सूची में अनेक वाहनों के नम्बर दोपहिया, तिपहिया वाहनों और कारों के नाम दर्ज होने को लेकर राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री दिन भर कांग्रेस पर हमलावर रहे। दूसरी तरफ, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने इसे झूठ बताते हुए भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने को कहा। साथ ही कांग्रेस, यह सवाल लिये खड़ी रही कि क्या सरकार को प्रवासी मजदूरों की परेशानियों से ज्यादा गाड़ियों के कागजात की फिक्र है, जबकि वह खुद वाहनों के प्रपत्रों को लेकर 30 जून तक छूट दे चुकी है।
उत्तर प्रदेश में कोविड—19 संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। राज्य में आज पांच और संक्रमित लोगों की मौत हो गयी और संक्रमण के 323 नये मामले सामने आये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार रात जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश के मेरठ, फिरोजाबाद, वाराणसी, बस्ती और जालौन में आज कोरोना संक्रमित एक—एक व्यक्ति की मौत हो गयी। प्रदेश में अब तक 123 संक्रमित लोगों की मृत्यु हो चुकी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 323 नये मामले सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 44 मामले बस्ती में आये हैं। इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर में 31 तथा अलीगढ़ में 21 मामले सामने आये हैं। राज्य में अब तक कोविड—19 संक्रमण के कुल 4926 मामले सामने आये हैं, जिनमें से 2918 ठीक होकर घर जा चुके हैं। प्रदेश में इस वक्त कोरोना संक्रमण के 1885 मामले सक्रिय हैं।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने प्रवासी मजदूरों के लिए बस के प्रबंधन के दौरान गलत सूचना दी। दअसल, योगी सरकार ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जिन बसों के सूची दी थी इसमें कुछ ऑटो, दो पहिया गाड़ियों की भी सूचना शामिल थी।
उत्तर प्रदेश में 323 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं; राज्य में मामलों की कुल संख्या 4926 हो गई है। मरने वालों की संख्या 135 है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में 50 प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित पाये गये हैं । इस प्रकार जिले में इस संक्रमण से ग्रस्त लोगों की संख्या 104 हो गयी है । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मंगलवार को बताया कि सभी प्रवासियों को पृथकवास केन्द्रों पर रखा गया था और उनके नमूने जांच के लिए भेजे गये थे । निरंजन ने बताया कि 50 लोगों की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की बात आने के बाद उन्हें मुंडेरवा और रूधौली के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है । उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन उन लोगों का पता लगान की कोशिश कर रहा है, जो इन प्रवासी मजदूरों के संपर्क में आये थे ।
गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 289 हो गई है।ये मामले सेक्टर-8 और ग्रेनो के चाई-2 के हैं। सेक्टर आठ में एक, वहीं चाई-2 में दो मामले सामने आए हैं।
उत्तर प्रदेश के अमेठी में कोरोना के चार मरीज ठीक हो गए हैं जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटकर 23 हो गई है।
उत्तर प्रदेश में मंगलवार तक प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों को लेकर 656 ट्रेन आ चुकी हैं और इनके जरिए आठ लाख 52 हजार प्रवासी कामगार गृह राज्य पहुंच चुके हैं । अपर मुख्य सचिव :गृह एवं सूचना: अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां संवाददाताअें को बताया कि मंगलवार को कुल 90 ट्रेन आ रही हैं और 258 ट्रेनों की स्वीकृति दी जा चुकी है जो रास्ते में हैं या फिर बुधवार एवं बृहस्पतिवार को आने वाली हैं। इस प्रकार लगभग 914 ट्रेनों में 11 लाख 80 हजार प्रवासी श्रमिक एवं कामगार हमारे प्रदेश में या तो आ चुके हैं या पहुंच रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई भी राज्य सरकार उत्तर प्रदेश के प्रवासी कामगारों/श्रमिकों से ट्रेन का किराया न ले। उत्तर प्रदेश सरकार अपने सभी प्रवासी कामगारों/श्रमिकों के ट्रेन का किराया वहन करते हुए इन्हें प्रदेश में निःशुल्क ला रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश वापस आने के इच्छुक प्रवासी कामगारों/श्रमिकों को लाने के लिए सभी संबंधित राज्यों से ट्रेन संचालित की जाए। मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को यहां लोक भवन में उच्च स्तरीय बैठक में लॉकडाउन (बंद) की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब तक राज्य सरकार ने 16 लाख से अधिक प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की प्रदेश में सकुशल व सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की है। विभिन्न राज्यों से 8.52 लाख प्रवासी कामगारों/श्रमिकों को लेकर 656 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें प्रदेश में आ चुकी हैं। अगले दो दिन में 258 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें और आएंगी। इस प्रकार कुल 914 ट्रेनों की व्यवस्था कर दी गयी है। राज्य सड़क परिवहन निगम की 12 हजार बसों के माध्यम से प्रवासी कामगारों/श्रमिकों को उनके गृह जनपद में भेजने की व्यवस्था की गयी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने आज निर्देश दिया है कि प्रदेश के प्रत्येक जनपद में संक्रामक रोग की जांच के लिए एक प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी।