देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। महाराष्ट्र, गुजरात और पंजाब जैसे राज्यों में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार पंजाब में कोरोना केस गंभीर रूप अख्तियार कर रहे है। इससे निपटने के लिए राज्य सरकार ने सबसे प्रभावित जिलों में कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। लोगों से मास्क के बिना घर से बाहर ना निकलने की अपील की गई है।
मालूम हो कि कोरोना की गंभीर स्थिति के बावजूद लोग लगातार कोविड-19 प्रोटोकॉल तोड़ते हुए देखे गए। ऐसा ही एक वीडियो चंडीगढ़ से सामने आया है। जहां एक टीवी चैनल के पत्रकार ने एक लड़की से मास्क ना पहनने की वजह पूछी। जवाब में लड़की पत्रकार को ही लताड़ने लगी। चंडीगढ़ बस अड्डे के इस वीडियो में लड़की कहती है- ‘हम लड़कियां हैं। आप हमारी मर्जी के बिना आप ऐसे नहीं कर सकते।’ मालूम हो कि बस अड्डे पर अन्य लोगों के मुंह पर भी मास्क नजर नहीं आए।
यहां देखें वीडियो-
कोविड प्रोटोकॉल की उड़ती धज्जियाँ। देखिये, ये रिपोर्ट. #ATVideo @satenderchauhan #Coronavirus pic.twitter.com/DOFBIr8SEp
— AajTak (@aajtak) March 18, 2021
वीडियो में नजर आता है कि बस कंडक्टर ने भी मास्क नहीं लगाया। पूछने पर बोला मास्क गाड़ी में है। एक अन्य सरकारी कमर्चारी से मास्क ना पहनने पर सवाल पूछा तो तुंरत मुंह ढक लिया। बता दें कि पंजाब में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को नौ सबसे अधिक प्रभावित जिलों में रात का कर्फ्यू दो घंटे के लिए बढ़ाने की घोषणा की।
सिंह ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति गंभीर है, ऐसे में यदि लोग कोविड उपयुक्त आचरण का पालन नहीं करते हैं तो कड़े कदम उठाने पड़ सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह लोगों के लिए आसान नहीं होगा। लोग भले ही इसे पसंद न करें लेकिन यह मेरा कर्तव्य है।’ उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी पंजाबी सहयोग करेंगे और पाबंदियों का पालन करेंगे।
उन्होंने राज्य के लोगों से अपील की, ‘ईश्वर के लिए, पंजाबियों की जान बचाइए।’ लुधियाना, जालंधर, पटियाला, मोहाली, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला और रूपनगर में रात ग्यारह से सुबह पांच के बजाय अब रात नौ बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा। इन जिलों में रोज कोविड-19 के 100 अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इस घोषणा से पहले बुधवार को राज्य में कोविड-19 के 2,039 नए मामले सामने आए थे और 35 से अधिक मरीजों ने जान गंवाई थी। (एजेंसी इनपुट सहित)
