Uttar Pradesh (UP) Coronavirus Cases District-Wise, City-Wise Latest News Updates:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण फैले होने और लॉकडाउन के विषय पर बैठकों के कारण अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे। आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का सोमवार सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। एम्स के प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री के पिता के निधन की पुष्टि करते हुये बताया कि वह यकृत की बीमारी से पीड़ित थे। उन्हें 13 मार्च को एम्स के गेस्ट्रो विभाग में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के पिता ने सुबह लगभग पौने ग्यारह बजे अंतिम सांस ली। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने फोन पर बताया कि मुख्यमंत्री अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नही होंगे। उत्तर प्रदेश के 19 हॉटस्पॉट्स को लॉकडाउन में छूट नहीं मिलेगी, जिसमें लखनऊ, कानपुर और नोएडा समेत अन्य इलाके हैं। यानी ये क्षेत्र पूरी तरह लॉक ही रहेंगे। इसी बीच, सोमवार को कानपुर में कोरोना के 17 नए मामले निकल आए। सीएमओ डॉ.अशोक शुक्ला के मुताबिक, जिले में 49 सक्रिय केस थे। पर माइक्रोबायोलॉजी विभाग की सुबह की रिपोर्ट के अनुसार 17 और पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

बता दें कि देश में एक दिन में संक्रमण के 1,712 नए मामले आने के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 17,000 के पार पहंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोविड-19 महामारी सभी को समान रूप से प्रभावित करती है और किसी को निशाना बनाने से पहले कोई जाति, धर्म, पंथ, रंग, भाषा या सीमा को नहीं देखती।

उन्होंने कहा था, ‘‘ऐसे में हमारी प्रतिक्रिया और आचरण में एकता एवं भाइचारे को प्राथमिकता देनी चाहिए ।’’ उन्होंने कहा कि ऐसे में इस लड़ाई में हम सभी साथ हैं । उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संकट ने कितना कुछ बदल दिया है। किसी ने जैसा सोचा नहीं होगा, वैसी परिस्थितियां पैदा हो गई हैं।

 

Live Blog

Highlights

    17:01 (IST)20 Apr 2020
    लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पहले से ज्यादा सख्च हुई नोएडा पुलिस

    लॉकडाउन के दूसरे चरण के तहत सोमवार से जनपद गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने जिले के 200 जगहों पर अवरोधक लगाकर सख्त जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने पूर्व में जारी किए गए कई पासों को अमान्य घोषित किया है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि बंद के नियमों के तहत आज से जनपद गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सख्ती से जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जनपद के 200 स्थानों पर बैरियर लगाकर पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि बंद की अवधि बढ़ाए जाने के बाद से जनपद गौतम बुद्ध नगर में 20 अप्रैल से संपूर्ण बंद जारी है। यहां पर पहले की तरह से ही सभी कल कारखाने एवं दुकानें बंद हैं। आवश्यक वस्तु बनाने वाली कंपनियों को छोड़कर, किसी भी फैक्ट्री को चलाने तथा बाजार को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। यहां पर 30 जगहों को संक्रमण से अधिक प्रभावित क्षेत्रों के रूप में चिह्नित किया गया है।

    16:11 (IST)20 Apr 2020
    कोटा से लौटे सभी बच्चों को घरों में पृथक रखा जाए: योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन जिलों में लॉकडाउन व्यवस्था को पूरी तरह जारी रखने के निर्देश दिए हैं जहां कोरोना संक्रमणके 10 या उससे अधिक मामले हैं।
    उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को नियन्त्रित करने के लिए बंद के नियमों तथा सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन आवश्यक है। मुख्यमंत्री सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक में बंद व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि कोटा, राजस्थान से प्रदेश लौटे सभी बच्चों को घरों में पृथक रखा जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि इन बच्चों द्वारा ‘आरोग्य सेतु’ ऐप डाउनलोड करने के बाद ही उन्हें घर भेजा जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में सुरक्षा चक्र न टूटने पाए इसके लिए पूरी सतर्कता बरतना आवश्यक है।

    15:39 (IST)20 Apr 2020
    कोरोना के चलते पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए योगी

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण फैले होने और लॉकडाउन के विषय पर बैठकों के कारण अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे।
    आदित्यनाथ के पिता आनंद ंिसह बिष्ट का सोमवार सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। एम्स के प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री के पिता के निधन की पुष्टि करते हुये बताया कि वह यकृत की बीमारी से पीड़ित थे। उन्हें 13 मार्च को एम्स के गेस्ट्रो विभाग में भर्ती कराया गया था।  उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के पिता ने सुबह लगभग पौने ग्यारह बजे अंतिम सांस ली।

    15:08 (IST)20 Apr 2020
    लखनऊ में जहां होंगे 10 कोरोना मामले वहां होगी सख्ती- योगी

    मुख्यमंत्री ने उन 19 जिलों के अधिकारियों को विशेष एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए हैं जहां कोरोना वायरस संक्रमण के 10 या उससे अधिक मामले हैं।
    लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि राजधानी में सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों की संख्या और कोरोना मरीजों की संख्या ज्यादा है इसलिए अधिक एहतियात और सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी नयी कार्यालय इकाई या सेवा शहर में नहीं खोली जाएगी और बंद पहले की तरह जारी रहेगा।
    गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 अप्रैल से बंद के दौरान कुछ गतिविधियों की छूट देने का फैसला जिला प्रशासनों के विवेक पर छोड़ दिया था।

    14:35 (IST)20 Apr 2020
    लॉकडाउन में किसी तरह की छूट नहीं देंगे

    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित विभिन्न जिलों के प्रशासन ने तय किया है कि लॉकडाउन में सोमवार से किसी भी तरह की कोई ढील नहीं दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की रात संबंधित जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बातचीत के दौरान उन्हें अधिकृत किया कि वे सोमवार से किसी भी तरह की ढील के बारे में फैसला कर सकते हैं लेकिन पहले वे स्थिति का आकलन भली-भांति कर लें। मुख्यमंत्री ने उन 19 जिलों के अधिकारियों को विशेष एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए हैं जहां कोरोना वायरस संक्रमण के 10 या उससे अधिक मामले हैं।

    13:57 (IST)20 Apr 2020
    कानपुर में 74 हुई कोराना मरीजों की संख्या

    कानपुर के सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला के मुताबिक शहर के 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग जमातियों के संपर्क में आए कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में रहे।

    13:48 (IST)20 Apr 2020
    पृथक केंद्र से भागा कोरोना संक्रमित पकड़ा गया, लिफ्ट देने वाले मोटरसाइकिल सवार की भी स्वास्थ्य जांच

    शहर के एक होटल में बनाये गये पृथक केंद्र से भागे आठ लोगों में शामिल 40 वर्षीय कोविड-19 मरीज को पकड़ लिया गया है। इस बहुर्चिचत मामले से जुड़े सात अन्य लोगों को सूबे के अलग-अलग स्थानों से पहले ही पकड़ा जा चुका है। किशनगंज पुलिस थाने के प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने सोमवार को "पीटीआई-भाषा" को बताया कि 40 वर्षीय कोविड-19 मरीज रविवार को आगरा-मुंबई राजमार्ग के टोल नाके पर पुलिस की नियमित जांच के दौरान पकड़ा गया। पुलिस वहां उन लोगों को रोककर पूछताछ कर रही थी जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर इंदौर से बाहर जाने की कोशिश कर रहे थे।