Madhya Pradesh (MP) Coronavirus Cases District-Wise, City-Wise LIVE Latest News Updates:  मध्य प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश सरकार कोरोना वायरस से बचाव के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) वाली दुकानों पर सूती कपड़े से बने हुए 50 लाख मास्क लोगों के लिए उपलब्ध कारएगी। एक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि राज्य के शहरी क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए इस मास्क को सरकार खरीदेगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में रविवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। अधिकारी ने बताया कि यह मास्क सार्वजनिक वितरण प्रणाली पीडीएस के तहत आने वाले सभी राशन की दुकानों पर उपलब्ध कराया जाएगा और मास्क बनाने से महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा।

Coronavirus in India LIVE Updates

इंदौर में शहर के एक होटल में बनाये गये पृथक केंद्र से भागे आठ लोगों में शामिल 40 वर्षीय कोविड-19 मरीज को पकड़ लिया गया है। इस बहुर्चिचत मामले से जुड़े सात अन्य लोगों को सूबे के अलग-अलग स्थानों से पहले ही पकड़ा जा चुका है। किशनगंज पुलिस थाने के प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने सोमवार को बताया कि 40 वर्षीय कोविड-19 मरीज रविवार को आगरा-मुंबई राजमार्ग के टोल नाके पर पुलिस की नियमित जांच के दौरान पकड़ा गया। पुलिस वहां उन लोगों को रोककर पूछताछ कर रही थी जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर इंदौर से बाहर जाने की कोशिश कर रहे थे।

Coronavirus in World News LIVE

Live Blog

Highlights

    17:01 (IST)20 Apr 2020
    कोरोना संकट के बीच कामकाज में बिजी शिवराज, शुरू कर रहे गरीबों के लिए संबल योजना
    16:26 (IST)20 Apr 2020
    इंदौर में कोरोना की जंग लड़ने के लिए सरकार ने भेजी स्पेशल टीम
    15:45 (IST)20 Apr 2020
    मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में 20 अप्रैल से दी जायेगी लॉकडाउन में छूट: मुख्यमंत्री

    मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना वायरस से प्रभावित इन्दौर, भोपाल और उज्जैन जैसे जिलों को छोड़कर कोरोना वायरस से अप्रभावित जिलों में 20 अप्रैल से लॉकडाउन (बंद) में कुछ ढील दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने रविवार रात को प्रदेश की जनता को सम्बोधित एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘केन्द्र सरकार के दिशा निर्देशों के तहत हम 20 अप्रैल से कुछ आर्थिक गतिविधियां शुरु करने जा रहे हैं। सड़कों के निर्माण और मरम्मत, मनरेगा के तहत श्रम कार्य सहित कई गतिविधियां शुरु होने जा रही हैं।’’ चौहान ने कहा कि कृषि और गेंहू की खरीदी से संबंधित कार्य शुरु हो चुके हैं।

    15:07 (IST)20 Apr 2020
    इंदौर में 897 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 71 की हुई अस्पताल से छुट्टी

    इंदौर में कोविड-19 के सात नये मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल तादाद 890 से बढ़कर 897 पर पहुंच गयी है। इनमें से 71 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। आंकड़ों की गणना के मुताबिक जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर सोमवार सुबह तक की स्थिति में 5.8 प्रतिशत थी। जिले में इस महामारी से मरने वालों की दर पिछले कई दिन से राष्ट्रीय औसत से कहीं ज्यादा बनी हुई है। इंदौर में कोरोना वायरस के पहले मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है।

    14:35 (IST)20 Apr 2020
    कोरोना वायरस : इंदौर में मृतकों की संख्या 52 हुई, मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से अब भी ज्यादा

    देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में तीन और मरीजों की मौत के बाद इस महामारी से दम तोड़ने वालों की तादाद बढ़कर 52 पर पहुंच गयी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान शहर के अलग-अलग अस्पतालों में तीन मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। इनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं जिनकी उम्र 42 से 47 साल के बीच थी। 

    14:03 (IST)20 Apr 2020
    कोरोना की फाइट के बीच शिवराज सिंह चौहान ने संबल योजना पर की बैठक
    13:55 (IST)20 Apr 2020
    लॉकडाउन में फंसे नागरिकों की मदद कर रहे शिवराज सिंह चौहान
    13:40 (IST)20 Apr 2020
    भोपाल में पैदा हुई 9 दिन की बच्ची हुई कोरोना की शिकार

    भोपाल में 9 दिन की बच्ची को हुआ कोरोना वायरस। मां के साथ नन्हीं बच्ची भोपाल के अस्पताल में भर्ती है, जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है। हालांकि अभी तक ये नहीं पता है कि बच्ची को कोरान से कैसे और किसकी लापरवाही से हुआ है। 

    13:05 (IST)20 Apr 2020
    पुलिस की जांच में पकड़ा गया भागने वाला कोरोना मरीज

    इंदौर के किशनगंज पुलिस थाने के प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने सोमवार को बताया कि 40 वर्षीय कोविड-19 मरीज रविवार को आगरा-मुंबई राजमार्ग के टोल नाके पर पुलिस की नियमित जांच के दौरान पकड़ा गया। पुलिस वहां उन लोगों को रोककर पूछताछ कर रही थी जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर इंदौर से बाहर जाने की कोशिश कर रहे थे।