कोरोना वायरस महामारी का खौफ एक बार फिर लोगों को डराने लगा है। इसकी वजह से केंद्र सरकार समेत राज्य सरकारें भी एक्शन लेने और सतर्कता बरतने के निर्देश जारी कर रही हैं। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,067 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,47,594 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 12,340 पर पहुंच गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 40 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,22,006 हो गई है। वहीं, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 12,340 पर पहुंच गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 480 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है।
कई राज्यों में कोरोना के केसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने यूपी, दिल्ली, हरियाणा के एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी को पत्र लिखा है। उन्होंने इन राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है। मंत्रालय ने सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को महामारी के खिलाफ लड़ाई में कुछ भी खोए बिना आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को खोलने पर जोखिम मूल्यांकन-आधारित दृष्टिकोण का पालन करने की सलाह दी है।
राज्यों को भेजे पत्र में कहा गया है कि अफसरों को सलाह दी जा रही है कि वे संक्रमण के प्रसार की लगातार निगरानी जारी रखें और कोविड-19 के त्वरित और प्रभावी प्रबंधन के लिए हरसंभव आवश्यक कदम उठाएं।
भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क पहनने पर विशेष जोर देने के साथ पांच प्रकार की रणनीति ‘परीक्षण, ट्रैक, उपचार-टीकाकरण और कोविड के उचित व्यवहार का पालन, नए कोविड मामलों के समूहों की निगरानी और संक्रमण के प्रसार को ठीक करने के लिए आवश्यक रोकथाम’ प्रयासों पर निरंतर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 40 मामले सामने आए, जिनमें केरल के 34, महाराष्ट्र के तीन और उत्तर प्रदेश, मिजोरम तथा नगालैंड के एक-एक मरीज शामिल हैं। देश में अभी तक संक्रमण से कुल 5,22,006 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में महाराष्ट्र के 1,47,830, केरल के 68,649, कर्नाटक के 40,057, तमिलनाडु के 38,025, दिल्ली के 26,160, उत्तर प्रदेश के 23,502 और पश्चिम बंगाल के 21,200 लोग शामिल हैं।
चीन के शंघाई शहर में प्रशासन ने कोरोना वायरस संबंधी पाबंदियों में ढील देते हुए 40 लाख लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति दे दी है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य अधिकारी वांग गांयू ने बुधवार को बताया कि चीन के सबसे अधिक आबादी वाले शहर में संक्रमण के कम होते मामलों के मद्देनजर अभी तक करीब 1.2 करोड़ लोगों को अपने घर से निकलने की अनुमति दी जा चुकी है।
अधिकारियों ने संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद 28 मार्च से शंघाई के ढाई करोड़ लोगों को उनके घरों में रहने का निर्देश दिया था। चीन में मौजूदा लहर में संक्रमण के मामले तुलनात्मक रूप से कम सामने आ रहे हैं, लेकिन सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने वैश्चिक महामारी के खिलाफ ‘शून्य सहिष्णुता’ की रणनीति अपनाई है, जिसके तहत प्रमुख शहरों में मामले सामने आते ही कड़े प्रतिबंध लगा दिए जाते हैं।
