ओडिशा के बालासोर जिले में ट्रेन हादसा हुआ है। यहां कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है। अभी तक 132 लोगों के जख्मी होने की खबर है। सरकार ने परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। इन नंबरों पर जानकारी ली जा सकती है-

हावड़ा: 033-26382217 – खड़गपुर: 8972073925, 9332392339 – बालासोर: 8249591559, 7978418322 – कोलकाता शालीमार: 9903370746। अभी तक 300 के करीब लोग इस हादसे में जख्मी बताए जा रहे हैं, 30 की मौत हो चुकी है। राज्य के सभी अस्पताल में इस समय हाई अलर्ट कर दिया गया है। एक जारी बयान में रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने कहा कि आज शाम सात बजे Coromandel Express के 10 से 12 कोच पटरी से उतर गए थे और दूसरे ट्रैक पर जा गिरे। फिर कुछ देर बाद हावड़ा जाने वाली ट्रेन उन पटरी पर गिरे कोच से जा टकराई जिस वजह से तीन-चार बोगियां और पटरी से उतर गईं।

हादसे पर सभी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी इस हादसे पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने बताया है कि कल सुबह वे हादसे वाली जगह पर जाने वाले हैं और स्थिति का जायजा लेंगे। अभी के लिए इस हादसे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी परेशान हैं और उन्होंने रेल मंत्री से इस सिलसिले में बात की है। उन्होंने इस एक्सीडेंट को लेकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि यह जानकर हैरानी हुई कि पश्चिम बंगाल से यात्रियों को ले जा रही शालीमार-कोरोमंडल एक्सप्रेस आज शाम बालासोर के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई और बाहर जाने वाले हमारे कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सहायता राशि का ऐलान

इस हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो भी खौफजदा करने वाली हैं। जमीन पर इस समय घायलों की चीख-पुकार चल रही है, कई लोग अभी भी नीचे दबे हुए हैं। परिजन रो रहे हैं और रेस्क्यू टीमें जल्द से जल्द सभी को बाहर निकालने की कोशिश में लगी हैं। इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार के लिए 10 लाख की सहायता का ऐलान कर दिया गया है, घायलों के लिए 2 लाख और हल्की चोटों के लिए 50 हजार रुपये।