ग्रेटर नोएडा
थाना ईकोटेक-3 इलाके में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) कैंप में रहने वाले एक सिपाही पर वहीं रहने वाली एक महिला से बलात्कार का आरोप है। पीड़ित महिला का पति दरोगा है। महिला ने आरोप लगाया है कि सिपाही ने दरोगा और उसके बच्चों को मारने की धमकी देकर आरोपी सिपाही उसके साथ तीन महीने से बलात्कार कर रहा है। महिला ने यह भी दरोगा की पत्नी का यह भी आरोप है कि सिपाही ने उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल भी किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सीआइएसएफ के अधिकारियों के पास आरोपी सिपाही की गिरफ्तारी का वारंट भेजा है। बताया गया है कि मामले को दबाने के लिए आरोपी सिपाही का तबादला असम कर दिया गया है। ग्रेटर कैलाश स्थित सीआइएसएफ कैंप परिसर में एक दरोगा की पत्नी और बच्चे रहती हैं। दरोगा की दिल्ली समेत कई जगहों पर वीआइपी कार्यों में तैनाती है।
कैंप में रहने वाला सिपाही प्रभु बस चालक है। जो परिसर में रहने वालों के बच्चों को स्कूल से लाने और छोड़ने का काम करता है। कई बार बच्चों के स्कूल से आने में देरी हुई तो दरोगा की पत्नी ने सिपाही प्रभु के मोबाइल पर फोन किया। आरोप है कि गत 10 सितंबर की रात सिपाही ने दरोगा की पत्नी को अश्लील संदेश भेजा। महिला ने इसकी जानकारी पति को दी। उस मामले को कैंप परिसर में ही निपटा दिया गया। इसके बाद भी आरोपी सिपाही ने महिला को अश्लील संदेश भेजने बंद नहीं किए।
सितंबर में ही जब महिला घर पर अकेली थी तो आरोपी प्रभु घर में घुस गया और उसके बच्चों व पति को मारने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान उसने कुछ फोटो भी खींच लिए। उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर कई बार बलात्कार किया।