दिल्ली में फिर से “राहगिरी डे” की वापसी होने जा रही है। रविवार यानी कल से दिल्ली के कनॉट प्लेस को कार-फ्री जोन में बदल दिया जाएगा। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने जी20 थीम के तहत रविवार से कनॉट प्लेस में राहगिरी दिवस कार्यक्रम को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। इस दौरान दिल्लीवासी योग क्लासेज, जुम्बा, खेल, संगीत, नृत्य सहित कई एक्टिविटी का आनंद ले सकेंगे। लंबे समय के अंतराल के बाद दिल्ली में राहगिरी की फिर से शुरुआत की जा रही है। इस रविवार की थीम सड़क सुरक्षा, चलने की क्षमता और महिला सुरक्षा पर ध्यान देना है। राहगिरी दिवस एक अवधारणा है जो 2013 में शुरू हुई थी।

कोविड-19 महामारी के दौरान बंद कर दिया गया था राहगिरी

एनडीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि शहर को सस्टेनेबल और रहने योग्य बनाने के लिए जी 20 की थीम के तहत राहगिरी कार्यक्रम को फिर से शुरू किया जा रहा है। राहगिरी 2013 में शुरू किया गया था, लेकिन कोविड-19 महामारी के दौरान इस कार्यक्रम को बंद कर दिया गया था। अधिकारियों ने कहा, “राहगिरी दिवस, सड़कों पर विभिन्न गतिविधियों का उपयोग करके लोगों को यह दिखाने का एक तरीका है कि सड़कों को केवल कारों के लिए नहीं बनाया गया है। “

एनडीएमसी ने दिल्ली के सभी निवासियों से 19 फरवरी को कनॉट प्लेस में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने और राहगिरी दिवस को फिर से शुरू करने में भाग लेने की अपील की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “यह हमारे समुदाय में बदलाव लाने, नए तरीके से सड़कों का आनंद लेने और सभी के लिए अधिक सस्टेनेबल, सुरक्षित और चलने योग्य शहर बनाने में मदद करने का एक अनूठा अवसर है।” दिल्ली पुलिस और अन्य संगठनों के सहयोग से यह आयोजित किया गया है।

इसके अलावा, आश्रम फ्लाईओवर की मार्च तक बंद रहने की आशंका है क्योंकि इसे डीएनडी फ्लाईवे तक विस्तारित करने का काम पूरा होना बाकी है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने 2 जनवरी को लगभग 45 दिनों के लिए हाई-ट्रैफिक वॉल्यूम फ्लाईओवर को बंद कर दिया था। यहां से प्रतिदिन लगभग 3 लाख वाहन गुजरते हैं। पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शुरू में पहले दो लेन को खोला जाएगा।